Friday, December 24, 2021

मोबाइल से डिलीट Photo वापस कैसे लाएं ? | 2023 delete photo wapas kaise laye | best photo recovery App

delete photo wapas kaise laye,
delete photo ko wapas kaise laye

बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि मेरे मोबाइल से मेरी कुछ जरूरी फोटो डिलीट हो चुकी है तो अब मैं उसे वापस कैसे लाया जाए? अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो आप एकदम सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा मोबाइल से 'डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाएं फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे app? फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये? how to recover deleted photos from android phone' संबंधित पूरी जानकारियां आपको देने वाले हैं। जैसे की हम सभी जानते हैं कि आजकल पूरी दुनिया में मोबाइल फोन का बेहद ही अधिक महत्व है लोग अपने कई कार्यों के लिए और कई तरह के मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। इसके साथ ही साथ कई लोग मोबाइल फोन का उपयोग अपनी फोटो ओ सुरक्षा पूर्वक भी रखने में करते हैं। आजकल तो यादगार लम्हों को कैद करने के लिए मोबाइल फोन सबसे अच्छा माध्यम है और यही कारण है कि आए दिन लोग अपने मोबाइल फोन में अपने कई यादगार लमहे फोटो के माध्यम से सेव करके रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान गलती से हमारी जरूरी एवं यादगार तस्वीरें डिलीट हो जाती है, इस दौरान हमें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि केवल यादगार तस्वीरें ही नहीं होती कई बार तो कुछ जरूरी दस्तावेजों की तस्वीरें भी होती हैं तो चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर आपकी जरूरी तस्वीरें डिलीट हो गई हो या वर्तमान में आपके साथ ऐसा होता है , तो आपको अपनी तस्वीरों को वापस लाने के लिए क्या करना चाहिए। 1. Diskdigger के उपयोग से आसानी से डिलीट फोटो को रिकवर करें: (Diskdigger delete photo wapas kaise laye)

Diskdigger डिलीट फोटो को रिकवर करने का बेहद थी उत्तम ऐप है। आप इस ऐप को बेहद ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Diskdigger आप की सबसे खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल बिल्कुल ही मुफ्त है और बेहद ही अच्छे और आसान तरीके से इससे फोटो को रिकवर किया जा सकता है। Diskdigger ऐप से फोटो को रिकवर करने के निम्न तरीके: • जैसे ही आप Diskdigger ऐप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपको फ्रंट पेज पर ही स्टार्ट बेसिक स्कैन का विकल्प नजर आएगा। •स्टार्ट बेसिक स्कैन के विकल्प को चुनते हैं यह ऐप डिलीट फोटो को स्कैन करना शुरू करेगा। और आपके सामने आपकी सभी डिलीट फोटो सामने आ जाएंगी इसके बाद आपको जिन फोटो को रिकवर करना है उसे चुनकर आप के रिकवर के विकल्प को दबाएं और तुरंत ही आप की डिलीट तस्वीरें आपके मोबाइल फोन में आ जाएंगी। 2. Restore Image की मदद से delete photo wapas kaise laye डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए दूसरे स्थान पर सबसे अच्छा ऐप रीस्टोर इमेज है। आप बेहद ही आसानी से इस ऐप की मदद से अपने डिलीट फोटोज को रिकवर कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को सही से समझना है। Restore Image से डिलीट फोटो को रिकवर करने के निम्न तरीके: • सबसे से पहले अपने मोबाइल में Restore Image को खोलें इसके बाद आपको Search The images you want to restore के विकल्प को चुनना है। • इसके बाद ही आपकी डिलीट फोटो स्कैन होनी शुरू हो जाएगी। डिलीट फोटो को स्कैन होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। • स्कैनिंग के पूरा होते ही आपके सामने आपकी डिलीट फोटो आ जाएंगी इसके बाद आपको अपनी तस्वीरों को सेलेक्ट करके रिकवर के विकल्प को चुनना है और तुरंत ही आपकी सभी तस्वीरें रिकवर हो जाएंगी। 3. EaseUs Mobisaver delete photo wapas kaise laye जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि EaseUs Mobisaver से आप अपनी डिलीट तस्वीरों को तो वापस ला ही सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप अपने जरूरी कांटेक्ट नंबर को भी रिकवर कर सकते हैं, चलिए जानते हैं इसे किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए। EaseUs Mobisaver से डिलीट तस्वीरों को रिकवर करने के निम्न तरीके: • अपने मोबाइल फोन में EaseUs Mobisaver ऐप को ओपन करें और स्टोरेज परमीशन सही करें। इसके तुरंत बाद ही आपकी सभी डिलीट फोटो आपके सामने आना शुरू हो जाएंगी। • आप जिन तस्वीरों को वापस लाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और रिकवर के विकल्प को चुनें और थोड़े समय बाद आपकी डिलीट तस्वीरें आपके मोबाइल फोन में आ जाएंगी। 4. Dumpster app se delete photo wapas kaise laye डिलीट तस्वीरों को रिकवर करने का एक तरीका Dumpster ऐप भी है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी डिलीट तस्वीरों को आसानी से रिकवर कर सकते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल ही निशुल्क होता है। Dumpster से डिलीट तस्वीरों को रिकवर करने के तरीके: • सबसे पहले तो अपने फोन में इस ऐप को खोल ले और सभी प्रकार की परमिशन को सही कर दे। • इसके बाद स्कैन डिलीट फोटो के विकल्प को चुनें और इसके बाद आपके डिलीट फोटो आपको नजर आने लगेंगे इसके बाद आप जिन फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और रिकवर के विकल्प को चुने • इसके तुरंत बाद आप की डिलीट तस्वीरें आपके स्मार्टफोन में वापस आ जाएंगे। अगर किसी कारणवश इन सभी ऐप से आपकी डिलीट तस्वीरें रिकवर नहीं हो पाती है तो आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर बेहद ही आसानी से अपनी डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते हैं Recuva software इसके लिए सबसे शानदार है। इसका इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है । और इसके साथ ही साथ यह नि शुल्क भी नहीं है, इसलिए हम आपसे कहते हैं कि आप ऊपर दिए गए एप्स के इस्तेमाल करके ही अपनी डिलीट फोटो को रिकवर कर ले। आज हमने इस आर्टिकल में आपको डिलीट तस्वीरों को रिकवर करने के तरीके बताए हैं। अगर आप से गलती से या फिर किसी भी कारणवश आपकी जरूरी तस्वीरें डिलीट हो जाती हैं तो आप इन तरीकों के मदद से आसानी से अपनी डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ हो और इसके साथ ही इस प्रकार के और भी आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं। धन्यवाद!

No comments:
Write comment