600+ Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश, SMS

 Happy Birthday Wishes in Hindi: Birthday comes only once in a year and this day is very special in everyone's life. On this day, when we wish our friends or relatives a very happy birthday in a new way, then this special day becomes even more special for them. In such a situation, if you are thinking that "What to write to wish Happy Birthday?" Then you are on the right post. Here we have brought very special Birthday Wishes in Hindi for you. With these Janamdin Wishes in Hindi, Birthday Wishes in Hindi. you can make someone's birthday even more special.

Wish You a Very Happy Birthday Meaning in Hindi

wish you a very happy birthday meaning in hindi - लोगों की डिमांड के मुताबिक हम इसी ट्रेंड के बारे में यह आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं। यदि आप इस बात से उत्साहित हैं कि आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हिंदी में अर्थ है, तो इस लेख का अनुसरण करें।

विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे का हिंदी मतलब है - आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। जब हम किसी को जन्मदिन की शुभकामना देनी हो तो हम इस वाक्य का प्रयोग करते हैं। आप इसे हिंदी में कई प्रकार से भी बोल सकते हैं... आपको जन्मदिन की बहुत बधाई आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई जन्मदिन मुबारक हो आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं

happy birthday wishes in hindi
happy birthday hindi wishes

Happy Birthday Wishes in Hindi

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”


खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,

 आज का हर एक पल ख़ास हो। 

 Happy Birthday


फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा 

सारी खुशियाँ चूमे क़दम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा

 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा, कभी खट्टा,

कभी रूठना, कभी मनना,

आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,

तो लाना बड़ा-सा केक,

साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा…

Happy Birthday to you


मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत ही है।

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत ही है!!

पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं!

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदोलत ही हैं!!

जन्मदिन की सुभकामना पापाजी!!


जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए यारा 

Wish तो Morning की भी होती है 

       जन्मदिन मुबारक


ऊपर वाला हम से भी 

पहले आपकी दुआ कबूल करें, 

आपकी उम्र बढ़ती रहें लेकिन 

इसी तरह जवान दिखती रहें। 

       हैप्पी बर्थडे


तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,

खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,

मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,

हर दर्द से तुझको बचाऊँगा मैं,

लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राह में,

मगर तेरी खुशी के लिये बहन

उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं

जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई हो मेरी प्यारी बहना


दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,

कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,

बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।

“Happy Birthday”


कामयाबी के शिखर पर आपका ही नाम हो, 

आप हर एक कदम पर दुनिया का सलाम हो।

 जन्मदिन की शुभकामनाएं


ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,

जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;

बस ये दुआ है मेरी,

सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…

जन्मदिन मुबारक हो भाई..


खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको 

चाँद सितारों से सजाए आपको 

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाए

खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आपको

      जन्मदिन मुबारक हो 

happy birthday hindi
wishes happy birthday in hindi

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाए,

पापा जिए हजारों साल,

यह है मेरी आरजू। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ

नहीं बल्कि सबको दिखाओ। 

 हैप्पी बर्थडे


फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है

सारी उमर हमें संग रहना है

जन्मदिन की बधाई हो बहना


मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,

जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,

आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।


कोशिश करो ऐसा की हर सपना साकार हो, 

ईश्वर करें की दुनियां में बस 

आपके ही नाम का शोर हो। 

Happy Birthday


आपके जन्मदिन पर हम देतें हैं यह दुआ 

हम और तुम मिलकर न होंगे कभी जुदा 

जीवन भर साथ देंगे तुम्हारा ये वादा रहा 

जान भी दे देंगे तुम पर ये इरादा रहा

       जन्मदिन हार्दिक बधाई 


सब से अलग हैं मेरा भैया,

सब से प्यारा है मेरा भैया,

कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…

जन्मदिन मुबारक हो भैया


अगर इस जहां में Best_Papa के लिए

 कोई award होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता। 

मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के 

हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


सदा दूर रहो तुम  गमो की परछाई से

कभी वास्ता न हो तुम्हारा तन्हाई से

हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका

बस यही दुआ हमारी दिल कि गहराई से

      जन्मदिन मुबारक


हर राह आसन हो,

हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो…

जन्मदिन की शुभकामनायें


ऊपर वाला आपको बुरी नज़र से बचाये, 

आपको सबसे पहले अपने

 आप पर भरोसा करना सिखाये।

जन्मदिन की शुभकामनाएं


प्यारी बहना…

लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,

और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई

हेप्पी बर्थ डे बहना

सदा हँसती रहना


ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ, हर ख़्वाहिश कबूल हो।

जन्मदिन मुबारक


आपका जन्म दिन हैं ख़ास

क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास

और आज पूरी हो आपकी हर आस

HAPPY BIRTHDAY


मेरे दोस्त भी हो तुम,

मेरा सहारा भी हो तुम,

जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम।

मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,

खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई मिला मुझे।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये


कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो, 

आज वक्त का तू गुलाम है, 

पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो।

 Happy Birthday


तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल…

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला कल..

Wish you a Very Very

 Happy Birthday 


दूर हो तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है

तुम न सही तुम्हारा साया तो हमारे साथ है

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं

पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है

      जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं, 

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले, 

मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले 

पापा के रूप में आप मौजूद हैं,

 आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

 Wishing a very very 

Happiest Bday Papa ji


इस जन्म दिवस के अवसर पर

 भगवान से यही प्रार्थना है की

आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।  

हैप्पी बर्थडे


सजती रहे खुशियों की महफ़िल

हर खुशी सुहानी रहे,

आप जिन्दगी में इतने खुश रहें

की हर खुशी आपकी दीवानी रहे।

Happy Birthday


चाँद से प्यारी चांदनी;

चांदनी से भी प्यारी रात;

रात से प्यारी जिंदगी;

और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना

जन्मदिन मुबारक हो बहना

happy birthday in hindi
Birthday Wishes in Hindi

आपके रास्तें में गुलाब खिलते रहें 

आपकी निगाहों में हसीं ख्वाब सजते रहें 

जीवन की हर ख़ुशी मिले आपको 

यही दुआ हर दिल से आपको मिलती रहे

    जन्मदिन मुबारक हो 


दुआ करते हैं ख़ुदा से,

आपकी जिंदगी मे कोई गम न हो,

जन्म दिन पर मिलें हजारों खुशियां,

भले खुशी में शामिल हम ना हों।

Happy Birthday


हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,

हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच

हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

Happy Birthday

Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

आपकी ज़िंदगी में नई रौशनी आये और

 आप सितारों सा चमकें। 

Happy Birthday


ना मैसेज से ना जुबान से

ना गिफ्ट से ना पैगाम से

आपको जन्मदिन मुबारक हो

सीधे दिल और जान से

Happy Birthday To you

ऐसा क्या दूँ आपको जो आपके 

लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे !

बस यही दुआ है खुदा से 

मेरी सितारों की रौशनी से 

खुदा आपकी तकदीर बना दे 

  जन्मदिन मुबारक हो 


इस जन्म दिवस के मौके पर 

आपको उम्मीद जैसी ऊर्जा मिले, 

जिससे आप अपने ज़िंदगी के 

अँधेरे हिस्से को रौशन कर सकें

 जन्मदिन की शुभकामनाएं


दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,

साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!

ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,

खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!

Happy Birthday to You


तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जहन से आती है,

कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है,

मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू,

जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है।

Happy Birthday Mummy


इस अदा का क्या जवाब दूँ 

अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ 

कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवा लेता

लेकिन जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ 

      जन्मदिन मुबारक हो 


तुम मुस्कुराते रहो जिन्दगी भर,

ऐसी दिल से दुआ है हमारी,

हर सुबह और हर शाम जिन्दगी

सदा महकती रहे तुम्हारी.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !

Happy Birthday in Hindi Wishes

happy birthday hindi wishes- Birthday is a special occasion in life. A day that comes every year in everyone's life and most of the people celebrate it. When any person's birthday comes, then that person whose birthday is, thinks that everyone should wish him a happy birthday! So that he can celebrate his birthday well. Birthday day is very special for everyone.

When we wish someone a birthday, then the person in front feels very good. This shows the love that we have in our heart for that person. When we wish birthday to our friend, brother, sister, lover relative etc. Then we need some good Hindi Wishes SMS.

Today, in this article, we have brought some such Birthday SMS for you, which you will like very much. And to make this day even more special, let us read some of the best Happy Birthday Quotes in Hindi and Happy Birthday Status in Hindi in Happy Birthday Wishes. Hope you like this post very much and you will share it with your friends! 

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश
Janamdin Wishes in Hindi

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, 

आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन 

मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है

 क्योंकि आज मेरे हीरो, 

मेरे पापा का जन्मदिन है। 

Janmdin Mubarak ho Papa


हर राह आसान हो, हर राह पे खुशिया हो, 

हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही

 आपका हर जन्मदिन हो..

 Happy Birthday


खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे 

 बड़ी धूम धाम से तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे 

गिफ्ट में मांगोगे अगर जान हमारी 

तो तुम्हारी कसम हँसते हँसते कुरबां हो जाएंगे

     जन्मदिन की हार्दिक बधाई 


हर सुबह मुस्कुराहट के साथ शुरू हो

और हर शाम DiL को सुकून दे जाए

खुदा से तुम जो भी मांगो सब मिल जाए.

जन्मदिन की शुभकामनाएँ


रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा कम,

चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,

रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम।

 HAPPY BIRTHDAY 


हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,

आपको कोई कभी रुला ना पाए,

ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।

Happy Birthday


आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, 

यही ऊपर वाले से दुआ है, 

आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो। 

 हैप्पी बर्थडे


फूलों ने बोला खुशबू से,

खुशबू ने बोला बादल से,

बादल ने बोला लहरों से,

लहरों ने बोला सूरज से,

वही हम कहते है आपको दिल से,

जन्मदिन की शुभकामनाएं!


मेरी खुदा से दुआ है कि मुस्कुराते रहो तुम

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम 

   जन्मदिन की शुभकामनाएं


तुम जिओ हजारों साल

साल के दिन हो हजार…

जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां. 


दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो,

 एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है।

 मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया

 मगर पापा मैं भी आपके 

जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,

आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!

 Happy Birthday


आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,

आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,

कभी दूर ना करना खुद से हमें,

आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है.

 Happy Birthday To you


मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नही 

आंसू आपकी पलकों पे कभी आये नही 

पूरा हो आपका हर सपना 

और जो पूरा न हो वो सपना आये ही नही 

   जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Janamdin Wishes in Hindi
जन्मदिन की बधाई संदेश 2 लाइन

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है

Happy Birthday 


मंजिल दूर और सफर भी बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है,

मार ही डालती यह दुनिया कब की हमें,

लेकिन मेरी माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है

Happy Birthday Maa


हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे,

आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे,

आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे,

आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे,

जन्मदिन की शुभकामनायें.


चंद लम्हें जो तुमने जी है 

हमारे साथ वो याद करलो कभी, 

पास अभी आ नहीं सकते तुम्हारे

 इस दूरी को नज़दीकी समझलो कभी,

 एक साल तो अपना जन्मदिन 

हमारे बिना मनालो कभी। 

Happy Birthday


तू मेरा दोस्त है मेरे सारे दोस्तों में सबसे प्यारा 

मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन मेरे यारा

      जन्मदिन मुबारक 


भाई मेरा सहारा हो तुम,

हर मंजिल का किनारा हो तुम,

कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,

जो भी हो भाई बस तुम ही हो।

जन्मदिन की ढेर सारी बधाई


तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी,

खुदा से बस यही दुआ है हमारी,

तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा,

यही दुआ है कि बस खुदा रहे तुम से राजी सदा…

जन्मदिन की शुभकामनायें


अपना जन्मदिन मनाएं और 

उम्र की चिंता ना करें।

जन्मदिन की शुभकामनाएं


अजीज भी आप है, नसीब भी आप हैं,

दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,

आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,

क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं।

Happy Birthday Papa


हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे

हर गम आपसे अंजान रहे 

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी 

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे 

  जन्मदिन मुबारक हो 


ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,

जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो का प्यार,

और होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी.

Happy Birthday


हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी 

यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं। 

यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाने लगते हैं।

आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से रोशन करें 

यादों के उन चिरागों को। 

हैप्पी बर्थ डे ब्रदर।


ना आसमान से टपकाए गए हो,

ना उपर से गिराए गए हो,

आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे लोग,

आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो

हैप्पी बर्थडे टू यू 


आप अपने हर कमी को पहचाने और

उसको पूरा करें। - Happy Birthday


हंसी आपकी कोई चुरा न पाए 

आपको कभी कोई रुला न पाए 

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िन्दगी में

कोई भी तूफ़ान उसे बुझा न पाए

    जन्मदिन मुबारक हो 


सीधा साधा भोला भाला 

मै ही सबसे अच्छा हूँ,

कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ, 

मै आज भी तेरा बच्चा हूँ।

Happy Birthday Mom


जन्म दिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करू क्या उपहार तुम्हे;

बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,

लाखों-लाखों प्यार तुम्हें!

जन्म दिन की हार्दिक बधाई! 


हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन 

हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन 

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको 

फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको

      जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 

Happy birthday wishes in English
Happy birthday wishes SMS

हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन,

जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,

वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,

फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको ये जन्मदिन.

जन्मदिन मुबारक हो 


इंसान की सबसे अच्छी भेंट है 

की वो अपने आप से मिल सके।

हैप्पी बर्थडे


मेरी पहचान आप से हैं PAPA जी!!

क्या बताऊँ आप मेरे लिय क्या हो PAPAजी!!

रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन!!

लेकिन मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो PAPAजी!!

Happy Birthday Papa


सर झुकाकर दुआ करते हैं हम

आप अपनी मंजिल को पाए 

अगर जो कभी आए रास्ते में अँधेरा आपके

तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए

  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


ऐसी क्या दुआ दूँ,

आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,

बस ये दुआ है,

मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ


खुश नसीब हूँ मैं, जो

मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,

चाहे कुछ भी हालात हो 

मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं

हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई


गुल को गुलशन मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

आशिक को उसकी मेहबूबा मुबारक,

हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा, 

बस अब तुम याद ना रहे। 

 जन्मदिन की शुभकामनाएं


हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,

खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,

रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,

पापा, जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं


ख़ुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो 

आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी दीवानी हो

       जन्मदिन मुबारक हो 


जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार

खुशियाँ मिले तुझे बेशुमार 

जन्मदिन की हार्दिक बधाई 


दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है;

तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है;

भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को;

जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है।

हैप्पी बर्थडे!


हर दिन खुशियो का हो स्वागत आपके द्वार, 

ऐसी मेरी कामना है। 

Happy Birthday

जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं: जब जन्मदिन मनाने की बात आती है, तो हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं तो बस शुरुआत होती है। जन्मदिन का जश्न हमारे दोस्तों और प्रियजनों को एक साथ लाता है। हम जन्मदिन की पिकनिक और कुकआउट, विभिन्न रोमांच, नृत्य, गायन और टोस्टिंग का आनंद ले सकते हैं, केक के स्वादिष्ट स्लाइस और टिमटिमाती मोमबत्तियों का उल्लेख नहीं कर सकते। हर साल जब हम बड़े होते हैं (और उम्मीद है कि समझदार), ये विशेष दिन हमें याद दिलाते हैं कि हम कितनी दूर आ गए हैं।

जन्मदिन अपने मित्रों के सर्वोत्तम गुणों के बारे में जानने और अपने परिवार को यह दिखाने का सही बहाना है कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं। हो सकता है कि आपने अपने उपहार की योजना पहले ही बना ली हो, और अब एकमात्र समस्या सही जन्मदिन संदेश चुनना है। तो, आप खुद को आश्चर्यचकित पाते हैं, "जन्मदिन कार्ड के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?" लेखक के ब्लॉक के साथ समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है! एक अतिरिक्त यादगार दिन के लिए किसी भी जन्मदिन कार्ड को वैयक्तिकृत करने के लिए हमारे पास जन्मदिन की शुभकामनाओं की एक बड़ी सूची है।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, Birthday Wishes in Hindi, जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में परिवार के किसी प्रिय सदस्य या मित्र को भेजने के लिए प्यारी हैं। सुविचारित उद्धरण कुछ रमणीय जन्मदिन ज्ञान प्रदान करते हैं, जबकि मुस्कुराहट और खीस के साथ उत्सव को शुरू करने के लिए मजेदार शुभकामनाएं बहुत अच्छी हैं!

खूबसूरती से तैयार की गई, परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के लिए सार्थक जन्मदिन की शुभकामनाएं चुनें। या मित्रों और परिचितों के लिए संक्षिप्त और सरल जन्मदिन की शुभकामनाएं देखें। किसी विशिष्ट अनुभाग पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें, या हमारी सभी जन्मदिन की शुभकामनाओं और उद्धरणों को पढ़ने के लिए पृष्ठ को नीचे स्क्रॉल करें।

happy birthday wishes in hindi
happy birthday hindi wishes

हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,

और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,

अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।

जन्मदिन की शुभकामनाएं


हमारी तो दुआ है कोई गिला नही 

वो फूल जो आज तक खिला नही 

खुदा करे आज के दिन वो सब मिले आपको 

जो आज तक किसी को मिला नही 

 जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 


दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है;

नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है;

जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन;

आपके लिए दुआएं हजार मांगती है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं।


मैं आपके इस दिन के लिए ढेर 

सारे उपहारो के साथ एक खुशियो भरा 

और मजेदार उत्सव कि कामना करता हूँ। 

 हैप्पी बर्थडे


माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं।

तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,

तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर

मैं ऊपरवाले से ये दुआ करता हूँ कि 

वह आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए।

हैप्पी बर्थ डे मॉम।


तू मेरा यार नहीं,

तू हैं मेरा संसार,

आज हैं शुभ दिन,

हैप्पी बर्थडे मेरे यार!


चाँद तारे जीतने हैं, 

इस जग में उससे कई गुना 

खुशिया तुम्हारे कदम चूमे। 

Happy Birthday


ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे 

जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है, 

आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।

         हेप्पी बर्थ डे पप्पा


 कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए 

जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए 

इस जन्मदिन पर कुछ और तो दें नही सकतें 

बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए 

      जन्मदिन मुबारक हो 


एक ऐसे इंसान को जन्मदिन की 

बधाई जो है मेरी परछाई।

 हैप्पी बर्थडे


आज दिन बड़ा शुभ आया है,

लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,

वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,

आज जन्मदिन आपका आया है,

हैप्पी बर्थडे..


खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,

पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,

जब भी पुकारेंगे आप दिल से,

जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।

भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.


 ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हज़ार बार 

और हम आपको यूँही विश करते रहें बार बार

       आपको जन्मदिन मुबारक हो 


आपकी जिंदगी में आपके उम्मीदों,

 मनोकामनाओं और सपनों की पूर्णता हो

 जन्मदिन की बधाई!


आशाओं के दीप जलें,

आशीर्वाद उपहार मिले,

जन्मदिन की वर्षगाँठ है आपकी,

शुभकामनाओं से प्यार मिले.

Happy Birthday


सब से अलग हैं भैया मेरा,

सब से प्यारा है भैया मेरा,

कौन कहता हैं, 

खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से 

भी अनमोल हैं भैया मेरा।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपके जीवन में हमेशा आनंद, 

खुशियों और प्यार हो


जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले छोटो से,

खुशी मिले दुनिया से,

प्यार मिले सब से,

यही दुआ है मेरी रब से.

Happy Birthday


तोहफा-ए-दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे 

जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछते हैं मुझसे सारे 

ज़िन्दगी तेरे नाम करदूं फिर भी कम पड़ जाए 

दामन में इतनी खुशियाँ भर दूँ मैं तुम्हारे 

      जन्मदिन मुबारक 

happy birthday in hindi
Birthday Wishes in Hindi

मेरी इज़्जत, मेरी शोहरत,

मेरा रुतबा, और मेरे मान हैं मेरे पिता,

मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।

पापा आपको जन्मदिन मुबारक हो।

Happy Birthday Papa


सुख, खुशी, समृद्धि और शांति 

हमेशा आपके साथ हो! 

 Happy Birthday


आपके जन्मदिन पर हम देतें हैं ये दुआ 

खुशियाँ आपके दामन से कभी न हो जुदा 

खुदा की रहमतों में कभी कमी न आए 

आपके होंठो की ये मुस्कराहट कभी न जाए 

  जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 


सजती रहे खुशियों की महफिल,

हर खुशी सुहानी रहे,

आप जिंदगी में इतने खुश रहें,

की हर खुशी आपकी दीवानी रहे.

जन्मदिन मुबारक हो.


भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,

 कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,

Many Many Happy 

Return of the day my Bro


आँखों में हर पल ख्वाब सजाते रहें 

खुशियों के नगमे गुनगुनाते रहें 

हर साल मनाए आप अपना जन्मदिन 

हर साल हम यूँ ही याद आते रहें 

 जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 


हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहां आपको,

जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.

Happy Birthday


हमेशा सुख और खुशी हो, 

जन्मदिन के शुभकामनाएं!

Happy Birthday


तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,

तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है,

और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है।

मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर

तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ।


तुम्हारे जन्मदिन के लिए ये दुआ है हमारी 

आसमां में जितने तारे हैं उतनी लम्बी उम्र हो तुम्हारी 

  आपको जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएं


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझको मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.


जीवन में आपको हर प्रकार की खुशियों 

और समृद्धि की शुभकामनाएं! 

हैप्पी बर्थडे


मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,

ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,

फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,

जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।

“जन्मदिन मुबारक”


बार बार दिन ये आये 

बार बार दिल ये गाये 

तुम जियो हज़ारो साल ये मेरी है आरज़ू 

हैप्पी बर्थडे टू यू 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,

हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,

दोस्त नहीं भाई हो आप,

हैप्पी बर्थडे की बधाई हो आपको!


जन्मदिन का त्योहार 

खुशियों से भरा हो!

हैप्पी बर्थडे


ज़िन्दगी से चुरा लूं गम सारे तुम्हारे

खुशियों से भर दूँ दामन तुम्हारा 

हर साल यूँही मनाते रहो तुम जन्मदिन

बस यही इरादा है हमारा

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few

छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu

जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu

ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You

ये Special Message है Just for You

Happy Birthday Once again to you

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,

चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.

जन्मदिन मुबारक हो !


जन्मदिन के इस अवसर पर दूँ क्या उपहार तुम्हे 

बस प्यार से स्वीकार कर लेना बहुत सारा प्यार तुम्हे 

       जन्मदिन मुबारक हो 


हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूँद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर माँ अकेली ही काफी है,

बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.

जन्मदिन की शुभकामनायें मां


जन्मदिन की हार्दिक बधाई! 

आपके जीवन में आपकी 

समझौतों पर हमेशा पूर्णता हो


ओ मेरे भैया –

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,

तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…

जन्मदिम मुबारक हो


गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,

खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,

मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही और

हम बने रहे दिल में आपके…

Wishing you a Happy Birthday…


 जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक 

 आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक 

ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक 

   जन्मदिन की हार्दिक बधाई 


आपके जीवन में खुशियों, 

आनंदों और सफलताओं की 

बहुत सी हंगामाएं हों! 

जन्मदिन मुबारक


बुलंद रहे सदा आपके सितारे,

टलती रहें सदा आपकी बलाएं,

इसी दुआ के साथ आपको

जन्मदिन की शुभकामनायें।।


तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए 

खुशियों के बादल तुम पर झूम के बरस जाए

जो माँगा है तुमने रब से वो सब तुमको मिल जाए

      जन्मदिन मुबारक हो 

You May Also Like✨❤️👇

Happy Birthday Wishes for Father in Hindi 

Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi 

Birthday Wishes for Daughter in Hindi   

Best Happy Birthday Wishes for Son in Hindi

Janamdin Wishes in Hindi

Happy birthday wishes SMS: आह, जन्मदिन। वे आपके सबसे करीबी लोगों को मनाने के प्यारे मौके हैं। आप उसके (या उसके) लिए एक उपहार और एक प्यारा जन्मदिन कार्ड लेते हैं, लेकिन आप कार्ड खोल सकते हैं और सोच सकते हैं "मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं क्या लिखनी चाहिए?" क्या आपको भावुक होना चाहिए, या एक मज़ेदार जन्मदिन मुबारक उद्धरण या Birthday Wishes in Hindi, जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में, happy birthday hindi wishes लिखना चाहिए? या शायद एक विलम्बित जन्मदिन की शुभकामनाएं यदि आप इसे एक या दो दिन से चूक गए हैं? जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, इतना कम समय!

जन्मदिन कार्ड में क्या लिखना है इसका कोई सीधा जवाब नहीं है, लेकिन विचार करने वाली पहली बात प्राप्तकर्ता के साथ आपका संबंध है। उदाहरण के लिए, आपका अपने सहकर्मी की तुलना में अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक अलग रिश्ता है, इसलिए उनमें से प्रत्येक के लिए आपका जन्मदिन संदेश अलग होगा। जब आप अपने भाई-बहन के कार्ड में डालने के लिए एक मज़ेदार जन्मदिन मुबारक मेम प्रिंट कर सकते हैं, तो आप अपने जीवनसाथी के लिए अधिक भावुक मार्ग अपनाना चाह सकते हैं।

चाहे आप प्यारा, सैसी, मीठा या सीधा होने की कोशिश कर रहे हों, हमारे पास आपके जीवन में माता-पिता से लेकर सहकर्मियों तक, जन्मदिन के कुछ बेहतरीन संदेश और जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं। बेझिझक उनका उपयोग शब्दशः करें या अपनी आवाज़ के अनुकूल उन्हें नया आकार दें। और यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो उनके जन्मदिन पर बीमार है, तो उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ इन विचारशील शुभकामनाओं में से एक भेजें।

happy birthday hindi
wishes happy birthday in hindi

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

जन्मदिन मुबारक


मेरा पैगाम स्वीकार लेना, 

मैने सूरज सा तेज लिख के भेजा है, 

पढ लेना, मैने तारो सा चमकता सन्देश भेजा है। 

Happy Birthday


जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,

आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

ज़िंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!!

जन्मदिन की शुभकामनाएँ.


सालो बाद ये दिन आया है 

अपने साथ खुशियों कि बहार लाया है

हकीक़त में तो आपसे न मिल पायेंगे 

लेकिन सपने में ही आपको विश कर जायेंगे 

  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


हर खुशी खुशी मांगे आपसे,

ज़िंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,

उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,

की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे!

Happy Birthday 


शुक्रिया करो उस भगवान का,

जिसने हमें आपको मिलवाया है,

एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल 

और Intelligent Dost

हमने ना सही, आपने तो पाया है। 

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त


आपके जीवन का हर एक 

पल सितारों सा चमकता रहे, 

ऐसा आशीर्वाद है हमारा।

 हैप्पी बर्थडे


फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है,

आपकी शानो-शौकत में सजवाया है,

अजीज़ है वो शख्स मेरे लिए,

जिसका आज जन्मदिन आया है।

जन्मदिन मुबारक हो!


ऊपर जिसका अंत नहीं,

उसे ब्रह्माँड कहते हैं,

जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,

उसे उसे माँ कहते हैं,

हैप्पी birthday माँ.


यही दुआ है रब से हमारी 

सबसे लम्बी उम्र हो तुम्हारी 

तुम सदा यूँही मुस्कुराते रहो और

अपने जन्मदिन की खुशियाँ मनाते रहो 

  आपको जन्मदिन मुबारक 


जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,

भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,

आप वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।।

जन्मदिन मुबारक 


आसमां में गूंजे नाम तुम्हारा 

चाँद पर भी हो मुकाम तुम्हारा 

हम तो इस छोटी सी दुनिया में रहते हैं 

लेकिन सारी दुनिया पर राज हो तुम्हारा 

       जन्मदिन की बधाई 


ये दिन आपके लिए बड़ा दिन है, 

मैं आशा करता हूँ इस दिन को 

आप भरपूर खुशियो से मनाए।

Happy Birthday


तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें क्या तोहफा भेजूं,

सोना भेजूं या चांदी भेजूं,

कोई कीमती पत्थर हो तो बताना,

जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं।

Happy Birthday to you.


दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे और 

तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे।

हैप्पी बर्थडे प्यारी मेरी प्यारी बहन


फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,

खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

जन्मदिन मुबारक


हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,

हर गम से आप अनजान रहें,

जिसके साथ महक उठे सारी जिंदगी आपकी,

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे.

जन्मदिन की शुभकामनायें.


जिस दिन आप जमीन पर आये थे,

ये Aasman भी खूब रोया था,

आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे,

उसने अपने सबसे Pyaara तारा जो खोया था.

जन्मदिन मुबारक हो!


खुदा से यही दुआ करते हैं आपकी 

ज़िन्दगी में कोई गम न हो 

जन्मदिन पर मिले जहाँ भर की खुशियाँ आपको 

भले ही उनमे शामिल हम न हो 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


दीपक में अगर नूर न होता,

तनहा दिल इतना मजबूर न होता,

हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,

अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.

Happy Birthday to you


आपकी हसी चेहरे पे हमेशा रहे, 

आप जीवन का हर पड़ाव अच्छे से निभाये 

ऐसी इश्वर से कामना है मेरी।

 जन्मदिन की शुभकामनाएं


ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,

उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,

दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,

की उसको गिले की कोई वजह न दे..


भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सजाए आपको,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको,

जन्मदिन की शुभकामनाएं !

Happy Birthday 


ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,

मेरी जान जन्नत है हमारी,

चाहे हम हो ना हो साथ उनके,

पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी-प्यारी…

Happy Birthday Jaan…


हँसते रहें आप करोड़ो के बीच

खिलते रहें आप लाखो के बीच

रोशन रहें आप हज़ारो के बीच 

जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच

  जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday Wishes in Hindi
happy birthday in hindi 

जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,

एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,

ख़ुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.

Happy Birthday


ये नजारे सारे तेरे उत्सव में तेरे साथ होना चाहते हैं, 

तेरे इस Special दिन में 

तुझे सब आशिर्वाद देना चाह्ते हैं।

 Happy Birthday


दूर रहकर भी हम हमेशा पास हैं,

जिस्म की रूह हमेशा साथ है,

जन्मदिन है तुम्हारा पर जश्न हमारे पास है,

जुदा होकर भी हम एक दूजे के साथ हैं.

जन्मदिन की बधाई हो!


तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे,

तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे,

आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे,

बहार सदा तेरी ही गली रहे,

बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे.

जन्मदिन मुबारक हो !


अगर याद न रहे आपको आपका जन्मदिन 

चेक कर लेना अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन 

मैं तो न भूलूंगा अपने दोस्त का जन्मदिन 

सबसे पहले विश करूँगा आपको आपका जन्मदिन

      जन्मदिन मुबारक 


जन्नत लगती है दुनिया माँ,

जब तेरी गोद में सोता हूं,

प्यार तुझसे इतना है माँ,

नाप नहीं मैं सकता हूं,

तू ही मेरा सब कुछ है माँ,

जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..


एक दुआ माँगते हैं हम अपने रब से,

मिले आपको खुशियाँ सारी चाहते हैं मन से,

हो हसरतें आपकी सारी पूरी,

ना रहे कोई हसरत अधूरी,

ख़ुशियों के आप नगमे सदा गुनगुनाते रहो,

इसी तरह जन्मदिन अपना खुशियों से मनाते रहो.

जन्मदिन की शुभकामनायें!


हमारी एक प्यारी सी दुआ है,

आपकी हर दुआ पूरी हो,

जो प्यारी चाहते होती हैं सपनो में,

वो सारी चाहते आपकी पूरी हों।

Happy Birthday


तेरे चेहरे की मुस्कान का शौकीन हूं मैं, 

अब तेरे जन्मदिन पर तेरा हूँ मैं।


वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन है,

 बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी।

Happy Birthday


चाहे धरती घूमना भूल जाये,

सूरज निकलना भूल जाये,

पंछी उड़ना भूल जाये,

ये दिल धड़कना भूल जाये,

पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,

जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।


 ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी

कभी ना टूटे ये दोस्ती हमारी 

सारी ज़िन्दगी देंगे खुशियाँ आपको 

और वो सारी खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी 

       जन्मदिन मुबारक हो 


दिल से चाहते हैं की खुश रहो तुम,

दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम,

हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो,

अपने इरादों के आसमान में इंद्रधनुष रहो तुम। 

जन्मदिन मुबारक हो 


तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम,

मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम,

मांगी है दुआ मैंने अपने रब से,

मिले खुशियाँ हज़ार तुझे,

हो रब का तुझ पे करम.

जन्मदिन की शुभकामनायें !


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”


फूलों सा हो जीवन आपका जो

खुद सुगंध बन जन को महकाए, 

ऐसी कामना है हमारी। 

 Happy Birthday


दोस्तों में है तू मेरा सबसे न्यारा 

तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन मेरे यारा 

कहीं मेरी ही नज़र न लग जाए तुझे 

कभी उदास न तेरा ये चेहरा जो है बड़ा प्यारा 

      आपको जन्मदिन मुबारक हो 


पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम,

मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,

हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए,

बस यही दुआ है आपके लिए.

जन्मदिन मुबारक हो!


आपके जीवन में हमेशा आनंद और सुख हो

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


ईतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियाँ,

और जो तुम चाहो रब से,

वो पल भर में मंजूर हो जाये,

“Happy Birthday” 


On these Beautiful Birthday

 भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर 

और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो

 और बहुत सारी Surprises पाओ

HAPPY BIRTHDAY MY DEAR


खुश रहना सीख लोगे तो सारा जहां हो जायेगा हसीन,

मुबारक हो तुम्हे तुम्हारा जन्मदिन.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday Wishes in Hindi: Birthday comes once in a year. This one day of the year brings a lot of happiness in everyone's life. In everyone's life, there comes one day in a year which is very special, that is the day of birthday. On this day, they get happiness and good wishes from all around. If we wish Birthday Wishes in Hindi to any friend, relatives in a different way on their birthday, then not only will they feel happy, but we also become special for them. 

Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

हैप्पी बर्थडे Sister आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं,

और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए

सबसे पहले Party बाकि सब बाद में।


बहुत बहुत मुबारक हो ये समां आपसे

दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,

भरा रहे दामन आपका प्यार से,

और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ.

जन्मदिन की शुभकामनायें.


कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिये,

जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिये,

इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,

बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिये.

Happy Birthday 


आपके जन्मदिन पर सभी अपने 

दिलों से हार्दिक बधाई! 

Happy Birthday


ना गिला करते हैं ना शिकवा करते हैं 

आप सलामत रहें बस यही दुआ करते हैं 

और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देतें हैं 

      जन्मदिन की बधाई 


मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,

ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।

जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।

दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की 

खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।

लव यू मॉम।


हंसी आपकी कोई चुरा न पाए,

कोई कभी जिंदगी में आपको रुला न पाए,

खुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,

कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.


सूरज रोशनी लेकर आया,

और चिड़ियों ने गाना गया,

फूलों ने हंस-हंसकर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.

हैप्पी बर्थडे!


खुदा न करे आपको कोई ग़म हो,

और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले।

ग़म जब भी बढ़ चले आपकी ओर,

खुदा करे रास्ते में उसे पहले हम मिले..

Happy Birthday


जन्मदिन पर आपके जीवन में 

नई ऊंचाइयों की प्रार्थना! 

Happy Birthday


उगता हुआ सूरज आज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ गुलाब आज खुशबू दे आपको,

मैं तो कुछ देने के काबिल नही हूं,

देने वाला एक लंबी उम्र दे आपको.

Happy Birthday.

दीपक में नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता

हम आपको बर्थडे पर खुद विश करने करने आते 

अगर आपका आशियाना इतना दूर ना होता 

      जन्मदिन मुबारक़ हो 


आपके जन्मदिन पर हम कामना ये करते हैं,

कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में,

अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में,

और ईश्वर की छाया में रहें.

जन्मदिन की शुभकामनायें


मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाये,

हम करें आपकी तारीफ और आपको नज़र लग जाये,

खुदा करे बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी और

उसपर भी हमारी उम्र लग जाये.

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.


Birthday की बहार आयी हैं,

आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,

आप Smile करो हर दिन,

इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।

“जन्मदिन मुबारक”


हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायें,

हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,

दुआओं में याद रखते हैं हम आपको हरदम,

इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!


जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको 

खुशियों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

हैप्पी बर्थडे


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

Happy Birthday


दिल की गहराई से दुआ दी आपको,

जिए आप जब तक, लोग प्यार करें आपको,

चाँद सितारों से भी लंबी ज़िंदगी हो आपकी,

हम रहे ना रहे खुदा सलामत रखे आपको..

जन्मदिन मुबारक हो!


 ये दिन ये महीने ये तारिख जब जब आई 

हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई 

हर शाम पर नाम लिख दिया दोस्ती का 

इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समाई 

   जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,

पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,

तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..

मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता.

Wish You a very Happy Birthday


जीवन में हर खुशी और 

समृद्धि का वर्षगांठ!

 हैप्पी बर्थडे


मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम,

मोहब्बत की हर अदा आप के नाम,

प्यार भरी हर निगाह आप के नाम,

और आज लबों पर आने वाली 

हर दुआ आपके नाम,

जन्मदिन मुबारक हो!


इस हर पल बदलती दुनिया में 

सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है।

 मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है

 जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा।

 मेरे मुश्किलों के दिन में 

तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया। 

हैप्पी बर्थ डे दोस्त।


जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! खुशियों, 

आनंद और समृद्धि के प्रतीक हो


हर छन हर पल मिले

ज़िंदगी में प्यार ही प्यार;

जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार!

हैप्पी बर्थडे!


चांद सितारों की महफिल सजी है ऐसे,

जैसे दिवाली घर आई है,

आपका जन्मदिन आया है,

हर गली में खुशियों की बहार आई,

जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो!


तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो,

कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो,

कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो,

तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है।

आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए।

ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम

Wish you a very 

Happy Birthday Mom

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश
Janamdin Wishes in Hindi

आपके जीवन में खुशियाँ, 

प्यार और समृद्धि हो

हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं!


चांद की तरह तू जगमगाए,

पंछियों की तरह गुनगुनाये;

तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,

तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये!!

Happy Birthday.


दीपक में अगर नूर न होता,

तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,

हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,

अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”


हसते रहें आप हजारों के बीच में,

जैसे हसते हैं फूल बहारों के बीच में,

रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,

जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में।

जन्मदिन मुबारक हो


जो तुम मांगो वो तुम्हे मिल जाए,

 मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा


तोहफा-ए-दिल दे दूँ, या दे दूँ चाॅंद तारे,

जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,

जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,

दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे!!

Happy Birthday to you.


प्यार से भरी ख़ुशी मिले आपको 

खुशियों से भरे पल मिले आपको 

कभी किसी गम का सामना न करना पड़े 

ऐसा आने वाला कल मिले आपको 

    जन्मदिन मुबारक 


सब से अलग हैं बहन मेरी,

सब से प्यारी है बहन मेरी,

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।

Happy Birthday _Moti


ये जन्मदिन आपको ढेर

 सारे खुशियो से भर दे और

 मस्ती का माहौल हो तुम्हारे जीवन में, 

ऐसी कामना है मेरी। 

हैप्पी बर्थडे


दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर

आपका नाम होगा,

कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,

बस दुआ है हमारी कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.

Happy Birthday.


जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको

खुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको

आने वाला कल लाये आपके लिये खुशियाँ हज़ार और

वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।

Happy Birthday


मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है 

जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है, 

वो तुम हो मेरे दोस्त। 

मैं तहे दिल से तुम्हें 

जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ।


हर साल जन्मदिन आपके लिए तरक्की बनके आये 

आपके लिए ख़ुशी के नये नये अवसर लाये 

हम तहेदिल से आपको बधाई देतें हैं 

खुशियाँ भी आपके लिए तराने गायें

    जन्मदिन मुबारक 


तेरे जन्म दिन पर तुझे क्या पेश करूँ,

ताजमहल दूँ तुझे या चंद्रमा पेश करूं,

और तो कुछ नहीं मेरे पास,

अए सनम; सोचता हूँ

 तुझे अपनी वफा ही पेश करूं.

जन्मदिन मुबारक हो! 


तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,

दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,

किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,

गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.

जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं.


मेरी प्रार्थना है ऊपर वाले से कि आप 

हर दिन अपना अपने जन्म दिवस जैसा मनाए, 

आपको जन्मदिन कि बहुत बहुत शुभकामनाएं।


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,

मेरी माँ की बदौलत है,

ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु,

मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Happy Birthday MOM


सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,

जहान के सारे नजारों कि कसम,

आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।

Happy Birthday


Birthday की बहार आई है,

आप के लिये खुशियों की

Best Wishes लायी है,

आप smile करो हर दिन,

इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

You May Also Like✨❤️👇

जन्मदिन की शुभकामनाएं

happy birthday hindi wishes: Friends, birthday is a very special day of happiness which comes only once in a year, so if you also want to wish something special to your girlfriend, boyfriend, sister, brother or any relative, then we have brought it for you. Happy Birthday Wishes in Hindi In this you will get to see many Happy Birthday Wishes, Happy Birthday Images, Birthday Shayari, happy birthday Status etc. which you can share on Social Media and wish them well. 

happy birthday in hindi
 Birthday Wishes in Hindi

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो Double

हो जाएं Delete ज़िन्दगी से तुम्हारे सारे Trouble

खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit

हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit

Wish you a very very 

Happy Birthday JAAN


बार बार यह दिन आये,

बार बार यह दिल गाये,

तू जियो हजारों साल,

यही है मेरी आरज़ू 

तेरे लिए बहना हर साल।


फूलों के जैसे महके ज़िन्दगी तुम्हारी

तारों के जैसे चमके जीवन तुम्हारा

दिल से दुआ है लम्बी हो उम्र तुम्हारी

क़ुबूल करो जन्मदिन का पैगाम हमारा 

 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


हर राह बिलकुल आसान हो,

हर राह खुशियों से भरी हो,

हर दिन आपका खूबसूरत हो,

निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो,

और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो.

जन्मदिन की शुभकामनायें


आप जीवन में बहुत कुछ हासिल करो 

ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

 हैप्पी बर्थडे


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता 

हुआ फूल खुशबू दे आपको 

हम तो कुछ देने के काबिल नही हैं 

देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको 

  जन्मदिन मुबारक हो 


हर एक चाह हर पल मिले आपको,

जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको,

हर चीज मांगने से पहले मिले आपको,

जन्मदिन मुबारक, मेरे यार आपको.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!


तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह

 किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं।

 तुम्हारी दोस्ती पाकर 

मुझे बहुत ख़ुशी होती है। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


कलियों ने अमृत का जाम भेजा है,

चंदा ने आसमा से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको बेटे जन्मदिन,

हमने सच्चे दिल से ये पैगाम भेजा है।

जन्मदिन मुबारक हो बेटा.


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको.

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक। 

Happy Birthday


सबसे हसीं चेहरे की तरह तुम्हारा दिल भी बहुत प्यारा है,

तुम्हें बर्थ डे Kiss देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।


कुछ मीठी यादें छोड़कर वो बचपन चला गया,

तुमने ही मेरे बचपन को सबसे खास बनाया था,

वो दिन गुजर गए मगर यादों के निशान बाकी हैं,

तुम्हारा आने वाला कल बहुत हसीं हो 

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है।


ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा 

एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा 

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन 

जिस दिन खुदा ने तुमको ज़मीं पर उतारा होगा 

  आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो 


मै लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,

मै मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मै,

कि सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से।

Happy Birthday To you


आसमान का चांद तेरी बाहों में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

हर वो ख्वाब हो पूरा, जो तेरी आँखों में हो,

खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।

जन्मदिन मुबारक हो


दीपक में अगर नूर न होता,

तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,

हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,

अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


जन्मदिन मुबारक हो, माॅं!

मै वर्णन नही कर सकता की आपने

मुझे खास होने का एहसास दिलाया।


प्यार का 1st, इश्क का 2nd,

मोहब्बत का 3rd अक्षर अधूरा होता है, 

इसलिये हम आपको चाहते है

क्योंकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है.

I Love you, Happy Birthday Jaan


आपकी खुशियों की महफ़िल सदा सजती रहे 

आपकी ज़िन्दगी का हर पल ख़ूबसूरत रहें 

आप रहें जीवन में इतना खुश 

कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


हमारी तो दुआ है कोई गिला नही…

वो गुलाब जो आजतक खिला नही,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले

जो आजतक किसी को कभी मिला नही 

 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 


तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,

मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,

कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,

पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…

हेप्पी बर्थडे जान


हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,

आपको कोई कभी रुला ना पाए,

ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।

Happy Birthday


तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत, 

मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो। 

इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं। 

बस यही दुआ है कि ऊपरवाला 

तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे।

 किस्मत तुम्हारा साथ दे। 

मेरी प्यारी बहना अपना ख्याल रखना। 

हैप्पी बर्थ डे।


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…

जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें


फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,

खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

जन्मदिन मुबारक


हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,

हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना कभी जुदा,

जीवन भर साथ देंगे आपका है ये वादा,

तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा!!

Happy Birthday To You Jaan


गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,

हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,

देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको.

जन्मदिन मुबारक हो


तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,

ये हसीन मौका गँवाना नहीं चाहता हूँ,

अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,

और तुम्हारे जन्म दिन की शुभकामनाये देता हूँ..


सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,

जहान के सारे नजारों कि कसम,

आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।

Happy Birthday


आपके दिल में हम रहते हैं

दर्द सारा आपका हम सहते हैं 

हमसे पहले आपको कोई बधाई न करदे 

इसलिए Advance में हैप्पी बर्थडे

  जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Birthday की बहार आयी हैं,

आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,

आप Smile करो हर दिन,

इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।

जन्मदिन मुबारक


Life का हर Goal रहे आपका Clear

तुम Success पाओ Without any Fear

हर पल जियो Without any Tear

Enjoy your day my Dear

HAPPY BIRTHDAY


मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर,

कभी ना मिले कोई गम,

आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे

मिठाइयों से अपने परिजनों संग.

जन्मदिन की शुभकामनायें!


खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।

जन्मदिन की बधाई


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है

सूरज ने गगन सलाम भेजा है 

मुबारक हो आपको जन्मदिन 

हमने तहेदिल से ये पैगामभेजा है

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 


ख्वाहिशों के समुद्र के सब मोती तेरे नसीब हो,

तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हों,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ,

हर ख़्वाहिश कबूल हो।

जन्मदिन मुबारक


हम आपके दिल में रहते हैं;

इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;

इसलिए अडवांस में 

हैप्पीबर्थडे कहते हैं।


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”


सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,

तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,

और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.

जन्मदिन की शुभकामनायें!


ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

तु सलामात रहे मेरे दोस्त,

बस यही दुआ करता हूँ

Happy Birthday to you


ऐसी क्या दुआ दूँ,

आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,

बस ये दुआ है,

मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ


फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!

परियां गा रही है मंगल बहारों में।

सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो

एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में.

Happy Birthday 


एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…

Happy Birthday


आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,

पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 


हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,

हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच

हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

Happy Birthday

Happy Birthday Wishes SMS

Happy Birthday Wishes in Hindi: If you want to send Shayari, WhatsApp status in the happiness of someone's birthday, then you are at the right place, here you will find birthday Shayari, status provided for brother, sister, girlfriend, boyfriend, wife, husband etc. Will get it done

Birthday comes only once in a year, on this occasion people congratulate their relatives on their birthday, if you also wish Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari, Happy Birthday Quotes, SMS etc. on the birthday of any of your relatives. If you want to wish by sending through social media, then here you will get to see more than one Happy Birthday Wishes. 

फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी
Happy birthday wishes SMS

दीपक में इतना नूर ना होता,

काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता,

हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,

अगर आपका आशियाना इतना दूर नहीं होता


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा

जन्मदिन की शुभकामनाएं


दिल को धड़काने से पहले,

दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

ख़ुशी को गम से पहले,

और आपको सबसे पहले,

हैप्पी बर्थडे।


दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आप का नाम होगा,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना

हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे


एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकीऔर 

आप मुस्कुराएँ दिलो जान से

  हैप्पी बर्थडे 


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई आपकी सूरत है,

दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,

हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है।

जन्मदिन मुबारक


ख़ुशी से बीते हर दिन,

हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो.

शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.


ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो, 

हमसेजन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो, 

हमसेभर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, 

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे


तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,

देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,

कि हमारी उम्र भी तुमको लग जाए।

Happy Birthday To You


फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,

खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

जन्मदिन मुबारक


फोलो ने बोला खुशबू से,

खुशबू ने बोला बदल से,

बदल ने बोला लहरों से,

लहरों ने बोला सूरज से,

वही हम कहते है आपको दिल से,


सूरज रौशनी ले कर आया,

और चिड़ियों न गाना गाया,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया


चाँद की तरह तू जगमगाए,

पंछियों की तरह गुनगुनाये,

तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,

तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।

Happy Birthday


खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,

जीवन में तरक्की हज़ार दे,

तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,

जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।

जन्मदिन की शुभकामनायें


आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,

अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,

कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,

जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते


हँसते दिलो में ग़म भी है,

मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,

दुआ करते हैं आपकी हँसी कभी न रुके,

क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।

जन्मदिन मुबारक


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !

जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको"

Happy Birthday


हर ख़ुशी पर हक हो आपका,

खुशियों भरा सफ़र हो आपका,

गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,

सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ


हर कदम आपके होंठों पर हंसी हो,

हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो,

सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें,

ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो।

जन्मदिन की शुभकामनायें


उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,

जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,

उसने भी बहाए होंगे आंसू,

जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,

जन्मदिन मुबारक हो


देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में,

जन्मदिन मुबारक हो आपको दुनिया की इन बहारों में


है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,

ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,

लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,

इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।

जन्मदिन की शुभकामनायें


फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी आपके जन्मदिन परऐ दोस्त, 

हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका 

जन्मदिन की शुभकामनाएं


दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,

चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक


हर छण हर पल मिले

ज़िंदगी में प्यार ही प्यार

जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार

हैप्पी बर्थडे


आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,

तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,

सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें


जन्मदिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,

बस इसे ही स्वीकार कर लेना,

लाखों लाखों प्यार तुम्हे,

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे

happy birthday in hindi
happy birthday hindi wishes 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सजाए आपको,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आपको।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये


हमारी तो दुआ हे कोई गिला नहीं,

वो फूल जो आज तक खिला नहीं,

खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं

Wish U A Very Happy Bday


हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,

खिलते रहें आप लाखों के बीच,

रोशन रहें आप हजारों के बीच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।

जन्मदिन की शुभकामनायें


सूरज रौशनी ले कर आया,

और चिड़ियों न गाना गाया,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको

Wish U A Very Happy Bday


ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,

मेरी जान जन्नत है हमारी,

चाहे हम हो ना हो साथ उनके,

पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी”

Happy Birthday Janu


तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल


 दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे 

आप का नाम होगा,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा

हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना

हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन 

आपका गुलाम होगा..

शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद


इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,

और जो तुम चाहो रब से,

वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,


नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,

पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,

बदल जाये तो बदले ये ज़माना,

हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे।

जन्मदिन की शुभकामनायें


हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं

वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले

जो आजतक किसी को कभी मिला नहीं ।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक।

जन्मदिन की शुभकामनाएं


खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,

दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.


ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे


चांद चांदनी लेकर आया है,

चिड़ियों ने गाना गाया है,

फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।


फूलो सा महकता रहेहमेशा जीवन तुम्हाराखुशिया 

चूमे कदम तुम्हरेबहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी | Happy Birthday Funny Wishes in Hindi

 फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी - जन्मदिन कार्ड चुनना आधी लड़ाई है; अब आपको अंदर लिखने के लिए कुछ मज़ेदार सोचना होगा। हम सब वहाँ रहे हैं, आपने एक अच्छा कार्ड चुना है, लेकिन जब आप अपना संदेश लिखने बैठते हैं, तो आप "जन्मदिन मुबारक" के अलावा कुछ भी नहीं सोच सकते। ठीक है, चिंता मत करो! ग्रीटिंग कार्ड विशेषज्ञों की हमारी टीम ने इंटरनेट की छानबीन की है, हमारे अपने कार्डों की खोज की है और आपके कार्ड के अंदर कह सकने वाली 69 सबसे मजेदार चीजों की एक सूची लाने के लिए हजारों विचारों का पता लगाया है। असभ्य और आपत्तिजनक से लेकर चुटीले और हल्के-फुल्के संदेशों तक, बस अपना पसंदीदा चुनें और इसे अपना मान कर आगे बढ़ा दें। आपका स्वागत है!

happy birthday hindi wishes
happy birthday wishes in hindi 

जन्मदिन की तैयारी करो

इतनी शान-बान से

तुम केक काटने में मग्न रहना

और हम Kiss ले ले तुम्हारी जान से

हेप्पी बर्थडे


तेरे जन्म दिवस पर

यह दुआ है हमारी

ना हो आपको कभी

कोई प्रेम की बिमारी


ख़ुशी में Birthday इतना भी

ना मनाना झूमझूम कर

कि कोरोना के मरीज भी आ जाये घर

Jai Mata Di बोलकर

हेप्पी बर्थडे


कबूल कर जन्मदिन पर

दुआ छोटी सी हमारी

ना हो कभी आपको

केक काटने की बिमारी


आज तुम्हारे जन्मदिवस पर

तुमको ऐसा उपहार मिले

जैसे ही काटने लगो मेरे बिना केक

तो सारी मोमबत्तियाँ, फिर उठ जले

जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां


Birthday पर आपको

भेज रहे ऐसा गिफ्ट

कि गिफ्ट के अंदर ही

आप हो जाओ शिफ्ट

हेप्पी बर्थडे


तेरे बर्थडे का सीन

होगा जब नमकीन

मैं बजाऊं बीन

तु बनके नाचे नागिन


आपको जन्मदिन का Ram Ram

खूब खाओ केले खूब खाओ आम 

हो जाओ ऐसे शक्तिशाली

जैसे पवन पुत्र Hanuman

हेप्पी बर्थडे


खुदा करे कि बर्थडे पर

आप हो जाओ इतने फनी।

कि लुटा दो हम पर

आपका सारा मनी


Birthday पर बजाऊंगा

आपके लिए यह तराना

जनाब आप आज से

रोजाना जरूर नहाना

हेप्पी बर्थडे


शादी पर नहीं प्रिय

तु बर्थडे पर बाँध सेहरा

क्योंकि तेरे केक के हर तरफ

मक्खियाँ लगा रही है पहरा


गली गली मैं तेरा

जानेमन होगा बर्थडे सेलिब्रेट

जब तु देगी मुझको

मिलने को डेट पे डेट


Dear तेरी जिंदगी का, 

हुआ पूरा एक साल कम

Birthday कैसे Wish करूँ, 

मुझे तो है ग़म

Live Long

हेप्पी बर्थडे


बर्थडे पर आज नया नहीं

लो फटे पुराने कपड़ों का स्टाइल

ताकि देखकर तुमको बच्चा बच्चा

आश्चर्य से दीजिये स्माइल


हर जन्मदिन पर तुम

अलग अलग से नज़र आते हो

इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।

Happy Birthday


आज तुम्हारे जन्मदिन पर

मैं यही करता हूँ Wish

चींटी से लेकर हाथी तक

सब करें तुम्हे Kiss

हेप्पी बर्थडे


आपके जन्मदिन पर

हमारा भविष्य ऐसे चमके।

कि रहना ना पड़े

आपकी हंसी से बचके


आज से आने वाली घड़ियाँ

करे तुम्हारा रोशन Future

गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे

हेप्पी बर्थ डे Brother

हेप्पी बर्थडे


अपने जन्मदिन पर करो कुछ और खास.

हमे पार्टी दो लगातार


आओ चलो

आज तुम्हें एक ज्ञान की बात बताते है

क्या तुम्हें पता है

तुम्हारे जनमदिन के दिन

तुम्हारा जनम हुआ था

Have a Great Day

हेप्पी बर्थडे


बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार

कभी ना लेना पड़े, आपको हमसे उधार

हेप्पी बर्थडे


जन्मदिन मनाओ तुम बड़े अच्छे से,

रोज MAR खाओ तुम अपने ही बच्चे से।


भगवान करे कि Birthday पर, 

आप हो जाओ इतने Funny

कि लुटा दो हम पर, आपका सारा Money

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त


जन्मदिन पर आपके लिए

दुआ करता हूँ घनघोर

करने लग जाये तु पढाई

ना रहे तुम कामचोर


रातें तुम्हारी चमके✨ उठे

दमक उठे मुस्कान

Birthday पर मिल जाए

LED बल्ब का सामान

हेप्पी बर्थडे


जन्मदिन की तैयारी करना

इतनी शान-बान से।

कि केक पर ही सो जाओ

7 घंटे आराम से।


दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।


आज से तुम सबको प्रिय लगो

इतने प्यारे और सुन्दर

कोई देख कहे, “सनी लियोनी”

कोई कहे तुम्हे “गंगाधर”

हेप्पी बर्थडे


बर्थडे मनाओ तुम

बड़े धूम धाम से।

कि नाचते नाचते

गिर पड़ो धड़ाम से।


आपके जन्मदिन पर कुछ विशेष शब्द,

मुस्कुराते रहना जबतक आपके दाँत है।


खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे बड़ी धुम धाम से,

तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो,,

आपकी ‍कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें


ना आसमान से टपकाए गए हो,

ना ऊपर से गिराए गए हो।

आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,

आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।

“हेप्पी बर्थडे टू यू”


हर जन्मदिन पर तुम और,

ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो।

लेकिन मैं हमेशा अपना,

चश्मा पहनना भूल जाता हूँ।

मज़ाक कर रहा हूँ।

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये”


शुक्रिया करो उस खुदा का,

जिसने हमें आपको मिलवाया है।

एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त,

हमने ना सही आपने तो पाया है।


इस बर्थडे आप Cake खाना

बहुत ही चबा चबाकर

बुरी आदत है तुम्हारी

रखना Next Birthday तक

Cake बचाकर

जन्मदिन मुबारक हो


भगवान ने आपको क्या बनाया है,

आप के जन्मदिन पर क्यों,

आप को पागलपन का दौहरा आया है।


तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस पर

मिले सपनों का मुकाम।

चाहे बस कंडक्टर बनो

या खोलो परचूनी दुकान।।

हैप्पी बर्थडे


मस्ती भरी रात है तु भी हमारे साथ है.

भुत भी तुम्हे देख कर भाग जाये.

कुछ ऐसी तुम्हारी बात है


बर्थडे पर केक का

इतना भी ना लेना बाईट।

कि पेट की हवा

हो जाए आपकी टाइट।

Happy Birthday Wishes in English

Happy birthday wishes in English: You will keep getting new Birthday Wishes, Status, Quotes and Birthday Shayari on the blog. You can increase your respect and love in the eyes of your friends and family members by using this Shayari to wish them on their birthday. Anyone's birthday is a very special day for them. If you congratulate him on that day and bring him a birthday gift, then he will feel very good. We hope that you have got the Best Birthday Shayari for him from this post. Thank you ! 

When the little kids ask how old 

you are at your party, you should 

go ahead and tell them. While 

they’re distracted trying to count 

that high, you can steal a bite of 

their cake! Happy birthday


Happy birthday. You don't look 

that old, but then neither do 

you look that young.


Dear son, you are like a prince to us. 

May you have a great year and glorious life ahead.

 We are always with you. 

I wish you a very Happy Birthday.


May the joy that you have spread in 

the past come back to you on this day. 

Wishing you a very happy birthday


It’s birthday time again, and wow! 

You’re a whole year older now! 

So clown around and have some fun 

to make this birthday your best one. Happy birthday


May this day bring you all 

the joy you deserve. 

Happy birthday, friend.


Happy birthday to the only person 

whose birthday I remember without 

the help of a Facebook notification.


Congratulations on being even more 

experienced. I’m not sure what 

you learned this year, 

but every experience transforms us 

into the people we are today. 

Happy birthday


Count your life by smiles, not tears. 

Count your age by friends,not years. 

Happy birthday


Finally, you are now one step closer 

to your big boy pants.


Do you hear that? 

That’s me screaming 

happy birthday to 

my best friend!


Just wanted to be the first one 

to wish you happy birthday so 

I can feel superior to 

your other well-wishers. 

So, happy birthday


Happy birthday! Your life is just 

about to pick up speed and 

blast off into the stratosphere. 

Wear a seat belt and be sure to enjoy 

the journey. Happy birthday


May all of your wishes come 

true today and always. 

Happy birthday.


 Let go of the past; it can't 

be changed. Let go of the future; 

no one can predict it. Also, 

forget about the present. 

I did not get you one. 

Happy birthday.


Wishing you a day filled with 

happiness and a year filled with joy.

 Happy birthday


Get the cake and confetti,

 it’s time to celebrate my bestie.

 Happy Birthday!


On your birthday, I thought of giving 

you the cutest gift in the world. 

But then I realized that is not 

possible because you yourself are 

the cutest gift in the world.


You are older than you were yesterday,

 but don't worry; you are younger than 

you will be tomorrow. Happy birthday.


Sending you an abundance 

of love this birthday, bestie.


Happy birthday! 

I hope all your birthday

 wishes and dreams come true.


Sending you smiles for every moment 

of your special day…Have a wonderful 

time and a very happy birthday


Happy birthday, bud. Enjoy 

your Facebook wall filled 

with messages from people 

you don't talk to.


Today should be a national holiday 

because it’s the day my best friend was born!


This birthday, I wish you abundant happiness and love.

 May all your dreams turn into reality and 

may lady luck visit your home today. 

Happy birthday to one of 

the sweetest people I’ve ever known.


Today is a very special day because 

it’s your birthday, aunty! Wishing 

you lots of love and many more 

years of life.


I hope your day is 

as special as you are, 

friend. Happy Birthday!


A wish for you on your birthday, 

whatever you ask may you receive, 

whatever you seek may you find,

whatever you wish may 

it be fulfilled on 

your birthday and always. 

Happy birthday


I am so proud to be your friend. 

May you have a healthy and 

happy birthday.


Hope your special day brings 

you all that your heart desires! 

Here’s wishing you a day full 

of pleasant surprises! 

Happy birthday


I’m wishing you many more glorious 

years of spreading joy and happiness in 

the special and unique way 

that only you can do. 

Happy birthday, aunty.


Wishing nothing but love 

and happiness on your special day. 

Happy birthday


You are only young once, 

but you can be immature for 

a lifetime. Happy birthday


May you be gifted with life’s 

biggest joys and never-ending bliss. 

After all, you yourself are a gift to earth,

 so you deserve the best. 

Happy birthday.


Happy birthday, best friend! 

I hope you enjoy your special 

day to the fullest.


Aunty, your special day has come

 around once again and I just want 

you to know how grateful I am for you. 

I never dreamed that I would be lucky 

enough to have two fantastic moms in 

my life. Happy birthday aunty, 

my second mom.


On your birthday we wish for 

you that whatever you want 

most in life it comes to 

you just the way you imagined 

it or better. Happy birthday


I’m so grateful for your friendship.

 Cheers to another year around

 the sun. Happy Birthday!


Another adventure filled year awaits you.

 Welcome it by celebrating 

your birthday with pomp and splendor.

 Wishing you a very happy and 

fun-filled birthday


You might be my mother’s sister but to me, 

you will always be like a second mother.

 I’m forever blessed for having such a 

spectacular aunt like you in my life.


Happy birthday to one of

 the most special people in my life.

 Wishing you many more.


As you get older three things happen. 

The first is your memory goes, and 

I can’t remember the other two. 

Happy birthday


I must have done something incredible in 

my past life because I was rewarded with

 you as my partner. Happy birthday, sweetheart.


Wishing you a fantastic birthday 

and wonderful year ahead. 

Make every day count!


Count not the candles…see 

the lights they give. 

Count not the years, but 

the life you live. 

Wishing you a wonderful time ahead. 

Happy birthday.


You are the very best thing 

that has ever happened to me. 

Happy birthday angel


Forget the past; look forward to 

the future, for the best things are yet to come.


We’ve made so many wonderful memories togethers. 

Cheers to many more. Happy birthday!


Don’t get all weird about getting older! 

Our age is merely the number of years 

the world has been enjoying us


My life was black and white before 

I met you, but you have filled 

my world with colour and beauty. 

Happy birthday, my love. 

We’ve been watching too 

much Wanda Vision by the way.


You’re one of a kind 

and deserve everything 

that this special day brings!


Be happy! Today is the day 

you were brought into this world 

to be a blessing and inspiration 

to the people around you! 

You are a wonderful person! 

May you be given more birthdays 

to fulfill all of your dreams


Looking into your eyes, 

I see endless love and 

I love you as much! 

Happy birthday, darling.


Happy birthday to someone 

who is smart, gorgeous, funny 

and reminds me a lot of myself 

from one fabulous chick to another


Birthdays are a new start, a fresh beginning 

and a time to pursue new endeavors with new goals.

 Move forward with confidence and courage. 

You are a very special person. May today and 

all of your days be amazing


Happy Birthday! You know, 

you don’t look that old. 

But then, you don’t look

 that young, either.


There is no denying that 

you are beautiful, no denying that 

you are kissable and 

your smile is magical. 

Happy birthday wifey.


Your birthday is the first day of another 365-day journey. 

Be the shining thread in the beautiful tapestry of 

the world to make this year the best ever.

 Enjoy the ride.


I love you for your big heart, 

and for making everything right again.

 Happy birthday.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.