221+ Birthday Wishes for Father From Daughter in Hindi | बेटी के लिए पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश

Heart Touching Birthday Wishes for Father From Daughter in Hindi - Hello friends - It often happens that we love our parents a lot, but are unable to express them. Let us make this problem easy for you. In this article of StyleCraze, some of the best heart touching birthday wishes for father from daughter in Hindi and Father birthday wishes from Daughter Quotes in Hindi on the relationship between father and daughter have been included, through which you can easily express your love for your father.

 Can. In this article, we have included more than 221+ birthday wishes for father from daughter. To get complete quotes, read the article till the end. So let's start with Birthday wishes for father from daughter in Hindi.

Heart Touching Birthday Wishes for Father From Daughter

Heart touching birthday wishes for father from daughter in hindi
birthday wishes father in hindi

इस संसार में आप ही एक ऐसे व्यक्ति हैं

जिन्होंने मेरे हर निर्णय पर हर कदम मेरा साथ दिया है

एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका दिल से आभारी हूं

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा


पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,

लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है,

और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।


मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा

और मेरे मान है मेरे पिता

मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है

Happy Birthday Papa


बच्चों के सभी दुखों को वह स्वयं ही सह लेतें है

उस ईश्वर की जीवित मूर्ति को हम पिता कहते हैं।

हैप्पी बर्थडे माय डैड


मेरे हर बुरे समय में आपने मेरा साथ दिया है 

और मुझे प्रेरणा दी है। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ 

कि मुझे आप जैसे पिता मिले।

 जन्मदिन मुबारक हो पापा


जलती धूप में वो एक आरामदायक छाँव है

मेलों में मुझे कंधेपर लेकर चलने वाला पाँव है

जीवन में हर खुशी उनके होने से ही आती है

कभी भी साथ नहीं छोड़ता ‘पिता’ वो दांव है।

जन्मदिन मुबारक हो पापा


पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे दोस्त है

आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।


उंगली पकड़कर चलना सिखाया

खुद की नींद खोकर हमें चैन से सुलाया

अपने आँसुओं को छुपाकर हमें हँसाया

ऐसे पिता का जन्मदिन हम कैसे याद नहीं रहेगा ?

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा


तोतली जुबान से निकला पहला शब्द 

उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,

बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी

बच्चो के लिए तो पिता अपनी जिंदगी दे जाता है।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा

Papa Birthday Wishes From Daughter In Hindi With Images

birthday wishes for late father in hindi
happy birthday wishes for father from son in hindi

अपने ख्वाबों की राहों में मैं कभी डगमगाता नहीं

मैं किसी अजनबी को देखकर कभी नहीं डरा

मैंने अपना जीवन हमेशा आज़ादी से जिया है

क्योंकि मैं जानता था कि आप मेरा ख्याल रखने के लिए

मेरे पिता हर पल मेरे साथ हैं जन्मदिन मुबारक हो पापा


पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,

आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का

सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो,

मेरे पापा का जन्मदिन है। 


मेरे प्रभु से एक निवेदन है

छोटी सी एक सिफारिश है

हमेशा खुश रहो पापा आप

बस यही मेरी ख्वाइश है

पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं,

पिता को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं।

हेप्पी बर्थ डे पापा


जो भूले न भुला सकूंगा में वो प्यार,

वो है मेरे प्यारे पिता का प्यार

उनके दिल में मैं हूँ

वही मेरी पूरी दुनिया

पापा जन्मदिन की बधाई और ढेर सारा प्यार


डैड आपके पास हमेशा मेरी 

हर समस्या का समाधान रहा है। 

आप बेस्ट डैड हो। हैप्पी बर्थडे


मेरे शब्दों में वह शक्ति नहीं है

जो मैं अपने पिता की तारीफ करू

वह हमें पालने के लिए सम्पूर्ण जीवन मरते है

मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं उनके लिए एक बार भी मर सकूं

जन्मदिन मुबारक हो पिताजी


चाहे कितने अलार्म लगा लो 

सुबह उठाने के लिए 

एक पापा की आवाज़ ही काफी है


मैं खुद को विश्व का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूँ

क्योंकि मेरे पास बहुत फ़िक्र करने वाले संकटमोचक और

प्रेम की वर्षा करने वाले पिता मौजूद हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई पापा जी


कंधो पे मेरे भोज जब बढ़ जाता है 

मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है, 

Wish you a Happiest Bithday Pappa

Heart Touching Birthday Wishes for Dad From Daughter

birthday wishes for father in hindi language
 papa ke birthday par lines

अगर दुनिया के हर शख्स को सिर्फ 

आप जैसा पिता ही नसीब हो जाता 

तो किसी के हिस्से में दुश्वारियां न होतीं 

और ये जहां स्वर्ग से भी सुंदर होता। 

दुआ है आपके जन्मदिन पर ऊपरवाला 

आपका दामन खुशियों से भर दे।

Happy Bday Papa


हंसते रहो तुम करोड़ों के बीच हमेशा

खिलते रहो लाखों के बीच तुम हमेशा

रौशन रहो आप हज़ारों के बीच हमेशा

जैसे सूरज आकाश के बीच में हमेशा

पिताजी जन्मदिन मुबारक हो


जिससे सब कुछ पाया है; 

जिसने सब कुछ सिखलाया है; 

कोटि नमन ऐसे पापा को; 

जो हर पल साथ निभाया है


पापा से मिले तो प्यार मिलता है

मेरे पापा ही मेरी दुनिया है

भगवान से मेरी प्रार्थना है

मेरे पापा को अपार खुशी मिले

पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


पापा मैं आज जिस मुकाम पर हूँ 

उसके पीछे आपका ही आशीर्वाद है। 

जन्मदिन मुबारक हो पापा


मेरे होठों की मुस्कान है मेरे पिता के कारन

मेरी आंखों में खुशी है मेरे पिता का कारन

मेरे पिता भगवान से कम नहीं

क्योंकि मेरी सारी जिंदगी है मेरे पिता का कारन

पिताजी जन्मदिन मुबारक हो


मैं क्या छिपाऊ उनसे, 

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है, 

वो है पापा मेरे जो

 मुझसे बेहतर मुझे जानते है।


मंज़िल अभी दूर है और सफ़र बहुत है

छोटी सी ज़िंदगी परवाह बहुत है

मर जाता मैं इस दुनिया मे

पर पापा के प्यार का बहुत असर बहुत है

जन्मदिन मुबारक हो पापा


जब मम्मी डांट रही थी 

तब कोई चुपके से हंस रहा था 

वो थे पापा जन्मदिन मुबारक हो पापा


किसी ने पूछा? 

वो कौन सी जगह है जहाँ सभी गलतियां!! 

सभी जुर्म और सभी गुनाह माफ हो जाता है? 

मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल


कोई रात दिखाई नहीं देती, कोई दिन दिखाई नहीं देते

पापा को तो बस परिवार के हालत दिखाई देते है

जन्मदिन मुबारक हो पापा

Best Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi From Daughter

happy birthday father in law hindi
papa ke liye birthday line

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है.

Happy Birthday my dear Papa


पापा, मैं अपनी जिंदगी में कहीं भी जाऊं 

आप हमेशा मेरी जिंदगी में नंबर वन ही रहोगे। 

जन्मदिन मुबारक हो पापा


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई दी है,

जिन्दगी को तरस के खुदा ने उनकी तस्वीर बनाई हैं,

हर दुख वो बच्चों के खुद पर वो सह लेते है ! !

खुदा की उस जीवित प्रतिमा को हम पिता जी कहते है ! !

जन्मदिन मुबारक हो पापा


चंदा ने पूछ लिया तारों से,

 तारों ने पूछ लिया हज़ारों से,

 सबसे प्यारा कौन है, 

पापा हैं मेरे पापा


आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन

जब उगली मेंरी पकड कर आप ने चलना सिखाया

इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि

जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया

हेप्पी बर्थ डे पापा


उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है

कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे।

मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा-इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा।

Happy Birthday My Dear Papa


मैं दुनिया की सबसे अच्छी बेटी बनना चाहती हूँ,

क्योंकि दुनिया के सबसे अच्छे पापा ऐसी बेटी के ही योग्य हैं.. 

Happy Birthday Pops.


जिससे सब कुछ पाया है

जिसने सब कुछ सिखलाया है

कोटि नमन ऐसे पापा को

जो हर पल साथ निभाया है


मेरी पहचान आप से हैं पापा जी

क्या बताऊँ आप मेरे लिय क्या हो पापाजी

रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन

लेकिन मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापाजी

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


हर दुःख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है, 

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है 

Happiest Birthday my Dad


जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है, 

वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलव्धि होगी


देके जन्म प्यार और लाड से जिसने हमें बड़ा किया,

और समय आया तो उनके हाथों ने मुझे हमें विदा किया.

टूट के बिखर जाती हैं हमारा जीवन वहीँ,

दूर रहे के भी प्यार कभी कम होता नहीं

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

You May Also Like✨❤️👇

 

बेटी के लिए पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश | Happy Birthday Father Hindi

happy birthday wishes for fathe from daughter in hindi
Papa Birthday Wishes in Hindi 

ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे

जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है 

आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।

    हेप्पी बर्थ डे पप्पा

 

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है, 

पिता ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है


अगर मैं कभी रास्ता भटक जाऊं

तो मुझे फिर राह दिखना पापाजी

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी

कोई दूजा नहीं हैं आपसे बेहतर चाहने वाला

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना

कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,

न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम

तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

Wishing Happy B’day Papa


खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं

जो मुश्किलों से बचाने वाले और

प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


खुशी का हर लम्हा पास होता है, 

जब पिता साथ होता है.

पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं 


पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं |

हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं |

जन्मदिन मुबारक हो पापा


अजीज भी आप है,

नसीब भी आप हैं दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,

आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,

क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


मुझे ख़ुशी है की मैं आपकी बेटी हूँ, 

मैं हंसती हूँ इस बात पर कि 

आप कुछ नहीं कर सकते। 

Happy Birthday Papa


पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है। 

सूरज गर्म जरूर होता है

 लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है


पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,

आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन,

मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।

क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।

जन्मदिन मुबारक पापाजी।

Best Birthday Wishes For Papa In Hindi from Daughter

Happy Birthday Father/Papa Wishes in Hindi
Best Birthday Wishes For Papa In Hindi

अगर इस जहां में Best_Papa के लिए 

कोई award होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता।

मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के 

हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है ,

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘ पिता ‘ वो दांव है ।

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,

अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको,

अपने आँसू छुपाके हसाया हमको,

कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको,

Happy Birthday Papa 


ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,

अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,

अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,

कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे प्यारे पापा


पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार…

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


मैं पापा की छोटी सी परी जरूर हूँ 

लेकिन उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक भी हूँ.

Janamdin Mubarak ho papa


बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाए,

पापा जिए हजारों साल यह है, मेरी आरजू ,

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना


मेरी दुनिया , मेरा जहान हो,

मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,

अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,

तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो।

पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं


मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

पापा भगवान से कम नहीं

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है

Happy Bday my Paa


यह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ 

मेरे लिए पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 


जो भूले न भुला सके प्यार,

वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,

दिल में जिसके मैं हूँ,

वो है मेरा सारा संसार

पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.