251+ GF Birthday Wishes in Hindi | गर्लफ्रेंड को बर्थडे की शुभकामनाएं

 नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लीये GF Birthday Wishes in Hindi, गर्लफ्रेंड को बर्थडे की शुभकामनाएं दी गई है जिनके जरिये आप अपनी प्रेमिका को जन्मदिन कि शुभकामनाएं दे सकते हैं 

GF Birthday Wishes in Hindi | गर्लफ्रेंड को बर्थडे की शुभकामनाएं

gf birthday wishes shayari
 birthday shayari for gf

अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,

तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,

जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,

एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम

Happy Birthday My Jaan


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, 

ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, 

थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, 

ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी. 

Happy Birthday My Jaan


तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो 

बातें पूरी हो जाती हैं. तुम में, तुम से, 

तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

Happy Birthday My Jaan 


जिंदगी से ज्यादा प्यार तुझ से करता हूँ, 

डरता नहीं मैं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ, 

चाहे तो आजमा लो मुझको किसी और से ज्यादा 

आज इस जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूँ

Happy Birthday My Jaan 


जानते है सब फिर भी अंजान बनते है, 

इसी तरह वो हमें परेशान करते है, पूछते है 

हमसे कि आपको क्या पसंद है ? 

खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है..

Happy Birthday My Sweetheart 


जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो

जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,

जिस कंधे पर सिर रखकर

तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,

जब तुम बातें करो तो तुम्हें

सुनने वाले कान भी मेरे हों,

मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं।

Happy Birthday My Sweetheart


रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, 

मिले जो गम वो सह लेंगे हम, 

बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, 

निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम.

Happy Birthday My Sweetheart


दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, 

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, 

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, 

पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..

Happy Birthday My Sweetheart


तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं

तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं,

कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो।

मैं कहीं भी रहूं, किसी भी हाल में रहूं पर 

तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा।

तुम मेरे दिल में रहती हो। 

मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ बनी रहना।

Happy Birthday My Sweetheart

Birthday Wishes for Lover Girlfriend in Hindi

Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi - If you are bored of sending old poetry and Birthday Wishes messages to your girlfriend on her birthday, then we have brought refreshing Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi poetry. Not only can you type these on your mobile and send them to your girlfriend, but you can also express your love by writing on the greeting. First of all we will tell romantic birthday wishes poems for girlfriend.

For those who like to talk more romantically with their girlfriend, below we are telling you some of the best Happy Birthday Shayari for Girlfriend in Hindi quotes, which can increase the love between you and your girlfriend. Some of these best birthday poetry for girlfriend are:

happy birthday gf shayari
 happy birthday gf wishes in hindi

 एक पल के लिए जब तू पास आता है, 

मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, 

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, 

जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है...

Happy Birthday My Sweetheart


अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है. 

दूर हो हमसे तुम्हारी खता है. 

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी. 

जिस के नीचे आई मिस यू लिखा है

Happy Birthday My Sweetheart


आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका

हम तो रहते है छोटी सी ही दुनिया में

पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका

Happy Birthday My Sweetheart


इस खास दिन पर मैं आपको मुबारक भेजता हूं, 

सबसे ज़्यादा मैं ही आपसे प्यार करता हूं, 

आपके जन्मदिन पर क्या तोहफा दूं? 

अच्छा चलिए, तोहफा में मैं अपना दिल आपके नाम करता हूं.

Happy Birthday My Sweetheart


उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, 

जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा, 

उसने भी बहाये होंगे आँसू जिस दिन आपको 

धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा

Happy Birthday My Love 


तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ

यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ

अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ

और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ

Happy Birthday My Love 


कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता, 

बस इतना जानते है कि, तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता.

Happy Birthday My Love 


भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको 

चाँद सितारों से सजाये आपको ग़म से 

कभी वास्ता न हो आपका ज़िन्दगी इतना हसाये आपको...

Happy Birthday My Love 


मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से,

जनमदिन मनाऊं मैं फूलो की बहारो से,

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,

महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से

Happy Birthday My Love


लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा कुछ ही देर में 

आपका जन्मदिन आ जायेगा, 

अभी ही आपको हैप्पी बर्थ डे कह दूँ वरना बाद में 

बाज़ी कोई और मार जायेगा..

Happy Birthday My Love

You May Also Like✨❤️👇

2 Line Birthday Wishes for Girlfriend | हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी

birthday wishes gf in hindi
happy birthday wishes gf hindi

 तन्हा खुद को कभी होने ना देना, 

अपनो को कभी रोने ना देना, 

आप बहुत खास है हमारे लिये, 

ये ख्याल को अपने से कभी जुदा होने ना देना..

Happy Birthday My Love


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको

Happy Birthday My Love


तेरे जन्मदिन का इंतजार हम रोज किया करते हैं, 

छुप-छुप कर हम आपके मोहब्बत का जाम का रोज पिया करते हैं, 

तेरी मेरी जोड़ी ने प्यार के गुल ऐसे खिलाएं, 

कि तुझे सपनों में देखकर हम, मदहोश हुआ करते हैं.. 

Happy Birthday My Love

 

अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में, 

तभी तो इंसान कहलायेंगे हम, 

जिस में होगा बस प्यार ही प्यार, 

एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम. 

Happy Birthday My Love 


उसके इंतेज़ार में दिन बीत गया,

उसके इंतेज़ार मे हर पल बीत गया,

जो कहते थे हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन पर,

जब मेने पूछा तो उसने कहा “वो कल बीत गया”

I Miss You Happy Birthday my Love


बहुत दुर है तुमसे, पर दिल  तुम्हारे पास है. 

जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है. 

जनमदिन है तुम्हारा, पर जश्न हमारे  पास है. 

जुडे है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हमारे पास हो 

और हम तुम्हारे पास है. 

Happy Birthday My Love

Sweet Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

birthday wishes for girlfriend hindi
 happy birthday shayari for gf


आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये. 

आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये, 

खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको. 

कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..

Happy Birthday My Love


दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है

Happy Birthday My Love


जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो, 

बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो, 

जान की फिकर हो न जमाने की परवाह, 

एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो.

Happy Birthday My Love


 भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा, 

जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा, 

न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने, 

जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा 

Happy Birthday My Dream Love


 चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो, 

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, 

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.

Happy Birthday My Love


सदा खुश रहो तुम,

आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,

तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी

Happy Birthday My Love


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, 

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. 

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, 

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

Happy Birthday My Love


तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं, 

कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो. मैं कहीं भी रहूं,

 किसी भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा. 

तुम मेरे दिल में रहती हो मैं जहां भी जाऊं 

तुम यूं ही साथ रहती हो..

Happy Birthday My Love


आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए, 

आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए, 

बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से 

कि इस जन्मदिन पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए.

Happy Birthday My Love


तन्हा खुद को कभी होने ना देना,

अपनो को कभी रोने ना देना,

आप बहुत खास है हमारे लिये,

ये ख्याल को

अपने से कभी जुदा होने ना देना

Happy Birthday My Love

You May Also Like✨❤️👇

Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi 

Happy Birthday GF Shayari for Girlfriend in Hindi

Birthday Quotes and Wishes for Girlfriend in Hindi 

GF Happy Birthday Wishes in Hindi

birthday shayari girlfriend romantic
birthday wishes for girlfriend in hindi english


हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, 

हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा, 

जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा, 

तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा

Happy Birthday My Love 


 हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, 

हर गम से आप अंजान रहें, 

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, 

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे..

Happy Birthday My Love


तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ 

तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही 

मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

Happy Birthday My Love


आपके प्यार में जो अनमोल तोहफा मिला है, 

उस तोहफे के बदले आज आपको क्या तोहफा दूं, 

बॉयफ्रेंड होकर अपने आपको खुशनसीब समझता हूं, 

इसलिए जन्मदिन पर बधाई ही दे देता हूं..

Happy Birthday My Love


रब करे हज़ार वर्ष की ज़िन्दगी हो 

आपकी जन्मदिन मुबारक हो आपको, 

सबसे प्यारी जान हो मेरी.

Happy Birthday My Love


आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते, होठ  है 

मगर कुछ हम कह नहीं पाते, 

अपने दिल की बात किस तरह कहे 

तुमसे तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते 

Happy Birthday My Love


आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,

तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,

कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,

क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू

Happy Birthday My Love


ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों, 

तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों, 

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, 

कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो.

Happy Birthday My Love


हमारे लिए ख़ास है आज का दिन, जो नहीं 

बिताना चाहते आपके बिन, वैसे तो हर 

दुआ आपके लिए माँगते है, फिर भी कहते है 

खूब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन 

Happy Birthday My Love

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.