Hello friends, today's post is special for every lover. Because today's post is special because in this post we have collected Happy Birthday GF Shayari for Girlfriend in Hindi, GF Birthday Wishes Shayari, through this you will get many shayari, greetings and status messages on the birthday of your girlfriend which will make your love happy. Will bring you closer.
The most precious gift we receive in our life is love. Without love our life is like a plain blank paper which has neither any color nor any message.
Such people are very lucky who have a loving girlfriend in their life. Who loves him more than herself and promises to stay with him for the rest of her life.
Girlfriend does not just like giving gifts or traveling together, but what she likes the most are words of love and on any special occasion, and if that occasion is a birthday, then the matter becomes something different. And this is where a lover fails to touch his beloved's heart closely.
On the birthday of your girlfriend, it is not only about giving a gift or celebrating this day with her in a restaurant, but to touch the heart of your girlfriend closely, it is also important to wish her on her birthday.
And in view of this, today's post of Birthday Wishes For GF In Hindi With Love, happy birthday shayari for gf has collected more than one Heart Touching Birthday Wishes, Shayari for Girlfriend which you can share with your girlfriend. You can win your girlfriend's heart by sending this message on WhatsApp, Instagram and Facebook.
And you can make your girlfriend feel your love on her birthday. I can forget everything, I cannot forget the queen who rules my heart. Your birthday is the most special for me.
So friends, why are you late, let's start today's gf birthday wishes shayari post and wish your beloved a happy birthday in a loving manner.
Happy Birthday GF Shayari for Girlfriend in Hindi
gf birthday wishes shayari |
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
इस जन्मदिन हो जाये वो सब तुम्हारे अपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाए
हैप्पी बर्थडे मेरा जानू
आज सोचा की तुम्हें मैसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू.
Happy Birthday My Sweetheart
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..
Happy Birthday My Sweetheart
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये;
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये;
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको;
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
Happy B’day my Dear girl
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस जन्मदिन पर .
Happy Birthday My Sweetheart
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी मिले
खुशियों का जहाँ सारा आप दुआ में मांगो
एक तारा और खुदा बरसा दे आसमां सारा
Happy Birthday My Sweetheart
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
Wishing Happy Birthday Sona mona
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना.
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे.
Happy Birthday My Sweetheart
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए!!
Happy Birthday My Love
Birthday Wishes For GF In Hindi With Love
gf birthday shayari |
रॉयल फिल्ड की तरह दिल में धक्-धक करने वाली
मेरी जान को जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday My Love
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है
विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और
उन रिश्तों से बनता है कोई खास.
Happy Birthday My Love
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
Happy Birthday My Dear Baby.
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो...
Happy Birthday My Dear Baby.
इस जिंदगी को जीने की आरजू,
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये,
जिंदगी मेरी हो जाये पूरी...।
Happy Birthday My Dear Baby.
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
GF Birthday Wishes in Hindi | GF Birthday Wishes Hindi
birthday wishes for girlfriend in hindi |
हाल-ए-दिल ए दिलबर हम तुझ से कैसे कहें
जो दर्द है दिल में उस दर्द को कैसे सहें
कहीं रोने से तेरी तस्वीर मिट न जाएं
जब दर्द है दिल में तो आँशु कैसे न बहें
ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे
दर पर तेरे आऊंगा हर साल
कि उसको हर घड़ी मुस्कराने की हर वजह दे
मेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें
तुम्हारी मोहब्बत ने हमें बदनाम कर दिया
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया
मेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर
मेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
दिल चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं।
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो।
आरजू है कि जब मैं अपनी परी को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं…
Happy Birthday My Dear Baby.
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे जान हम तुम्हे कहते हैं
Happy Birthday My Dear Baby.
जन्मदिन पर ये खास लम्हें आपको मुबारक हो
आँखों से देखे नए ख्वाब आपको मुबारक हो
नई शुरुआत जो लेकर आई है आपके लिए
आज वो तमाम खुशियों की सौगात आपको मुबारक हो..
Happy Birthday My Dear Baby.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन
गुलाबो की खुशबु बिखेरनी वाली
मेरी स्वीटहार्ट को जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday My Dream Girl
भुला देना तुम बीता हुआ पल दिल में बसाना
तुम आने वाला कल खुशी से झूमो
तुम हर दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आए
आपका जन्मदिन.
Happy Birthday My Dream Girl
You May Also Like✨❤️👇
Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
Birthday Quotes and Wishes for Girlfriend in Hindi
Latest Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
best birthday wishes for girlfriend in hindi |
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
Happy Birthday My Dream Girl
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..
Happy Birthday My Dream Girl
अपनी प्यार भरी निगाहों से
मेरे दिल को घायल करने वाली
जान को जन्मदिन मुबारक हो
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन.
Happy Birthday Jaan
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो
Happy Birthday Jaan
दुर हूं आपसे पर आज का दिन तो मुझे याद है,
आप ना सही पर आपकी यादें तो मेरे साथ है,
आपको सोचते है हम सब भूल जाते हैं
पर देख लीजिए आपका जन्मदिन तो हमे याद है.
Happy Birthday Jaan
गर्लफ्रेंड तो बन गई तुम, अब बस
तेरा हाथ मांगने का इरादा किया हमने,
तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर तुमको
अपना जीवन साथी बनाने का वादा किया हमने.
Happy Birthday My Jaan
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
Happy Birthday My Jaan
मेरे पत्थर से दिल में अपने प्यार की
बारिश करने वाली
मेरी जानेमंद को जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Jaan
सदा खुश रहो तुम, आये ना साथ कोई ग़म
जहाँ भी रखो तुम कदम, तुम जो कहो
वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
Happy Birthday My Jaan