821+ Wife Birthday Romantic Wishes in Hindi | दिल को छू लेने वाली पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Wife Birthday Wishes in Hindi - Hello friends – If you have come to this page then it is clear that it is your wife's birthday or maybe coming soon. And now you can wish your Wife Birthday Romantic Wishes in Hindi. If you are looking for heart touching birthday wishes for wife then don't worry, you will find it. Our today's page is making your task even easier by providing some romantic best birthday wishes for wife in Hindi quotes and love filled birthday wishes for life partner wife in Hindi.

The moment you saw your wife, you knew it was a magical moment and you both truly understood the meaning of love. There was no one else who made such a place in your heart like your wife did. Your wife understands you very well and wholeheartedly supports you in every decision you take in life. If it is your wife's birthday, then it is a good time to express your love to her, keeping this in mind we have provided beautiful wife birthday wishes in Hindi in today's article.

Send some wonderful Birthday Wishes and Quotes for Wife in Hindi to your wife and tell her how important she is to you and your family. Also tell her how much you love her and that only because of her your life has become more beautiful than ever. Friends, we hope that through wife birthday wishes in Hindi, you will be successful in bringing a smile on your wife's face.

So let's first know wife birthday wishes in Hindi and her birthday. Trust us, this is Romantic Birthday Wishes For Wife In Hindi From Husband for wife and without any doubt, if you want, then add her name, age and heart emoji in these. You can edit Birthday Wishes and Quotes for Wife in Hindi.

Wife Birthday Romantic Wishes in Hindi

happy birthday my wife hindi
 happy birthday wife in hindi

हवाओं में अपनों का प्यार हो

दोस्तों की दोस्ती का उपहार हो

रिश्तो में चासनी सी मिठास हो

दूरियां कितनी भी हो अपने हमेशा पास हो..


आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको

जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि

जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,

आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.

खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.

हैप्पी बर्थडे


तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी में बहार आई है 

और तुमने ही मेरी जिंदगी को सही मायने दिए… 

Birthday Wishes to My Wife


बहुत कशमकश में हूं, मैं जाने क्या लाऊं,

मेरे दिल में क्या है, ये कैसे दिखाऊं,

उदासी तुम्हारे चेहरे पर मुझे गंवारा नहीं है,

तुम्हीं हंसकर बोलो, मैं क्या-क्या ले आऊं।

हैप्पी बर्थडे डियर।


भुला देना आप बीता हुआ ये पल

दिल में बसाना आप आने वाला कल

खुशी से झूमो उठो आप हर दिन

ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन


आप वह गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते,

जिस पर हर बड़े लोग फ़क्र है करते,

खुशी आपकी मेरे लिए है अन्मोल,

जनम-दिन आप मनाये हसते मुस्कुराते.

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी

मिले खुशियों का जहाँ सारा

आप दुआ में मांगो एक सितारा और

खुदा बरसा दे आसमां सारा…

जन्मदिन मुबारक हो जान


तुम हो किरण खुशी की कहाँ दूर तक जाओगे

जन्मदिन है तुम्हारा आज ऐसे ही तुम मुस्काओगे.


कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी,

जब से तुम मेरे साथ आई हो,

मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे,

जबसे ऐ-हमनवा तुम मेरे पास आई हो।

जन्मदिन मुबारक हो।

Best Birthday Wishes for Wife in Hindi | Wife Birthday Shayari

birthday wishes for wife hindi
 happy birthday wife shayari

तुमने हमारे परिवार को और मजबूत बनाया है.. 

मेरी दुआ है कि तुम हजारो साल जीओ और 

ऐसे ही खुशियां बिखेरती रहो.. 

Happy Birthday my Love.


तुम वो हो जिसका मैंने सपना देखा था। 

तुमने वास्तविकता में हमारे परिवार को सुन्दर बना दिया।

 तुमने मेरे जीवन को अर्थ दिया। 

हैप्पी बर्थडे डियर


तेरे होने से जिंदगी में जान है

नहीं तो जिंदगी मेरी शमशान है

बिन तेरे कहाँ जिंदगी आसान है..

happy birthday my wife


हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,

ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से

हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका

है दुआ यही दिल की गहराई से.

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान


आपके जीवन में यह दिन बार-बार आए

भगवान आपकी झोली में हमेशा खुशियां लाए.


गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,

चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,

चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।


भगवान तुम्हारे जन्मदिन में ही नहीं 

बल्कि हर दिन में वैसे ही उजाला भरे जैसे 

तुमने हमारी जिंदगी में भरा है.. 

Birthday Wishes to My Wife


दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका दिल मचल जाये,

चेहरे पर परेशानी की कभी शिकन भी न हो,

आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से

ढेर सारी शुभकामनाएं साथ हो.

HAPPY BIRTHDAY to my Wife


आपके लिए दुआ करूंगा उस ऊपर वाले से

इस जन्मदिन कुछ ऐसा काम कर जाओ

परिवार के साथ ढेर सारी खुशियां बांटो और

वक्त आने पर तुम उनकी ढाल बन जाओ


आज आ गई वो घड़ी,

जिसका मुझे साल भर से इंतजार था,

जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो जान,

इस दिन के लिए मैं कब से बेकरार था।


कुछ लोग प्यार का मतलब ढूढ़ने के लिए किताबें 

और कहानियां पढ़ते हैं। मेरे लिए सिर्फ 

तुम्हारी आँखों में देखना ही काफी है।

Birthday Wishes for Wife with Love in Hindi

happy birthday wife hindi
best birthday wishes for wife in

मुझे ख़ुशी है कि तुम जिंदगी के 

इस कठिन रास्ते पर हमेशा मेरे साथ रही.. 

भगवान तुम्हारी उम्र और भी लम्बी करे.. 

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ


मुस्कुराती रहे सदा आपकी जिंदगी

हर तमन्ना को उसकी मंजिल मिले

जन्मदिन पर आपकी दुआ है यह हमारी

आपके रास्तों में हमेशा फूल खिले..

Happy birthday my wife


मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,

अगर तुम मेरे साथ रहोगी,

हर गम भूल जाऊंगा मैं,

जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी।

हैप्पी बर्थडे जान।


स्मार्ट दिमाग के साथ आपका

दिल भी बहुत प्यारा है,

आपका चेहरा भी एक चमकता सितारा है.

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..

काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,

जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,

हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,

महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से.

हैप्पी बर्थडे


तुम्हारे साथ और हमारे बच्चों के साथ जो जिंदगी है 

वो एक सपना पूरा होने की तरह है.. 

मैं इस सपने से कभी नहीं जागना चाहता.. 

 Love You my Sweet Heart..

 Happy Birthday


वो जन्नत से आई मेहमान सी लगती है

वो सुबह की खूबसूरत अंजान सी लगती है

जब वो देखती है मुझे तो मैं खिल उठता हूं

वो मुझे मेरी जान सी लगती है..


मैं शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता कि 

तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो..

मैं तुम्हें हद्द से भी ज्यादा प्यार करता हूँ.. 

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ


एक बात कहूं तुमसे,

तुम मेरी पत्नी नहीं, मेरी जान हो,

मेरा दिन, मेरी रात सब तुमसे,

तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो।

जन्मदिन मुबारक हो।


तुम जिस तरह की माँ हो उस वजह से 

मेरे लिए अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया। 

अच्छी पत्नी और अच्छी माँ बनने के लिए शुक्रिया।

 जन्मदिन मुबारक।


दिल ये मेरा चाहता है कि दुनिया की हर

ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।

आपका हर ख्वाब पूरा हो,

आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को

देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

Happy Birthday Wishes to Wife in Hindi

birthday wishes wife hindi
 heart touching birthday wishes for wife hindi

तुम्हारे साथ दुख में भी सुख का अनुभव होता है

क्योंकि तुम ही रहती हो मेरी निगाहों में

खुदा से मांगा है तुम्हें अपनी दुआओं में.

Happy birthday my wife


आप पर हैं मेरी जिंदगी की

सारी खुशियां कुर्बान

हैप्पी बर्थडे मेरी जान.


इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,

तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,

रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,

तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं।


तुमने जो आज तक हमारे परिवार के लिए किया है 

उसका आभार मैं शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता.. 


तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं

आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं

उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था

हैप्पी बर्थ डे


मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,

दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा,

रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा,

कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा।


कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,

कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,

कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,

कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.

Happy Birthday to My Wife


आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,

आपके मुस्कुराने से कलियों में भी

बहार आ गई,

जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,

वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.

Happy Birthday my Wife


तुमने जो कुछ मुझे दिया है 

उसके बराबर कोई भी ऐसा गिफ्ट नहीं 

जो मैं तुम्हें दे सकूँ.. 

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Heart Touching Birthday Wishes for Wife in Hindi

happy birthday my wife hindi
happy birthday wife in hindi


मुझे तुमसे प्यार कितना, ये मैं कह नहीं सकता,

तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं सकता,

तुम बनी रहो मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा,

तुमसे एक लम्हे की भी दूरी मैं सह नहीं सकता।

हैप्पी बर्थडे डियर।


आप वो फूल हो जो बागों में नहीं खिलते

आप वो फरिश्ते हो जो आसानी से नहीं मिलते..


जिसके आने से हुई है खुशियों की बौछार,

जिससे करती हूं मैं खुद से भी ज्यादा प्यार,

वो दिन आज है, जब आपके रूप में,

हमारी ज़िंदगी मे आयी बहार.

अपनी सालगिरह के मौके पर मैं आपको

उन हसीन लम्हों की याद दिलाना चाहती हूं,

जो हमने जंदगी के सफर में एक दूसरे के साथ बिताया है.

आपका साथ है सबसे अच्छा एहसास.

Happy Birthday


मैं तुम्हारे साथ ही बूढ़ा होना चाहता हूँ 

ताकि जब हम एक दिन कमज़ोर और 

नाज़ुक हो जाएंगे तो कुर्सी पर बैठ कर 

एक दुसरे से कहेंगे- हमने एकसाथ 

बेहतरीन ज़िन्दगी जी है।


खुशियों से सुसज्जित पुष्पों से सुगंधित

सफलता से परिपूर्ण हो हर काम आपका

निराशा कभी ना आए आपके दामन में

चारों दिशाओं में सुशोभित हो नाम आपका.

Happy birthday my wife


आसमां में जब तक सितारे हों,

वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,

बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,

बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों।

जन्मदिन मुबारक हो।


तुम्हें चांद को कह दूं या चांद का दीदार

मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन का त्योहार..


हर राह आपकी आसान हो,

हर राह पे आपके खुशिया हो,

हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,

ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान


समय मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है 

क्योंकि तुमसे प्यार करने के लिए 

ये ज़िन्दगी बहुत छोटी है। हैप्पी बर्थडे माय लव


मैंने एक सपना देखा कि तुम मेरी हो, 

और फिर मैं मुस्कुराते हुए जागा 

क्योंकि मुझे पता है कि यह एक सपना नहीं था। 

तुम पहले से ही मेरी हो!

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान..


हे प्रिय मुबारक हो यह दिन,

तुम यूं ही सदा हंसती रहना,

बेशक जीवन में आए धूप-छांव,

तुम साथ मेरे यूं ही रहना।

Birthday Wishes for Wife Hindi | दिल को छू लेने वाली पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

wife happy birthday wishes in hindi
 happy birthday quotes for wife in hindi

मेहनत में हो आस्था और मन में विश्वास हो

जिस चीज की दुआ करो वह सब तुम्हारे पास हो

चेहरे पर हमेशा खिलखिलाती मुस्कुराहट हो

तुम जियो हजारों साल तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा मुबारक हो.

Happy birthday my wife


अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,

जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,

जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,

खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं…

हेप्पी बर्थ डे जान


मैं ये वादा तो नहीं कर सकता कि 

मुझे कभी गुस्सा नहीं आएगा। 

लेकिन मैं एक वादा कर सकता हूं 

कि जब मैं नाराज होऊंगा, 

तब भी मैं आपकी परवाह करूंगा। 

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ


 तारों-सी चमकती रहो तुम,

जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो,

तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में,

क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी हो।


आज उसका बर्थडे है आएगा

यह पल खुशियों को लेकर

मैं भी खड़ा रहूंगा उसके दीदार में

कोहिनूर का हार लेकर.


हम आपके जन्मदिन पर देते हैंदिल से ये दुआ,

हम और आप मिलकर, कभी ना होंगे जुदा,

जीवन भर साथ देंगे एकदूसरे का अपना ये है वादा,

तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा..

Happy Birthday To You MyJaan


कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि 

मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ 

क्योंकि यह कल्पना करना मुश्किल है 

कि हमारे जैसा प्यार मौजूद हो सकता है। 

मैं अपनी ज़िन्दगी को हमेशा के लिए 

तुम्हारे साथ बिताने के लिए गर्व महसूस करता हूँ।


तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,

लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,

अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,

तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है।

हैप्पी बर्थडे जान


दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके ही पास है.

जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.

जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.

जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,

पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं


ना जाने किस कदर तू मेरे दिल पर छाई है

मैंने हर तारीफ में सिर्फ तेरे ही बातें सुनाई है.

अपनी वाइफ को बर्थडे विश कैसे करें? | Happy Birthday Wife Shayari

wife happy birthday wishes in hindi
happy birthday quotes for wife in hindi

जिसके आने से रोशनी में डूब पड़ी है शाम,

सोच रही हूँ किस्से उसे भेजूं दिल का ये पैग़ाम.

आपका चेहरा रोशन हो तो उसे देख,

हम जी लेंगे,

आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,

तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,

अगर हुई हमसे कोई खता तो

हमे माफ कर दीजिये,

यूँ आपकी खामोशी में हम जी नहीं सकेंगे.

Happy Birthday my Wifey


आज मुबारक, कल मुबारक,

तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना,

तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।


तुम्हारे लिए मेरी जो फीलिंग्स हैं 

वो मैं धब्दों में बयाँ नहीं कर सकता। 

लेकिन इतना कह सकता हूँ कि 

ये समय के साथ कम नहीं होगी, 

और मज़बूत होती जाएंगी।


इस बर्थडे भगवान से मिले तुम्हें यही उपहार

सदैव राजी खुशी रहे तुम्हारा घर संसार.

Happy birthday my wife


तुमने हमारा घर, अपना घर बनाया और

 हमारे रिश्ते को एक सुंदर परिवार में बदल दिया! 

तुम्हारे बिना मैं अपने परिवार की 

कल्पना भी नहीं कर सकता।

 हैप्पी बर्थडे माय लव


अक्सर मैं सोचता था कि कहीं

मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब

तुम मेरी जिंदगी में आयी,मेरी दुनिया ही बदल गई।

मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,

दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।

हैप्पी बर्थ डे माय लव


 बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम,

मेरे लिए करोड़ों में एक हो,

मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने,

लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो।

हैप्पी बर्थडे डियर।


सारे जहां की खुशियां आपके कदमों में लाएंगे

सारी दुनिया को रंग-बिरंगे फूलों से सजाएंगे

यह जन्म तो क्या सातों जन्म तुम्हें चाहेंगे..


फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

Happy Birthday to you my Wife

Romantic Birthday Wishes for Wife in Hindi

happy birthday my wife in hindi
birthday wishes for life partner wife in hindi

तुम मेरी प्रेरणा रही हो और मेरे जीवन में 

जो कुछ भी अच्छा हुआ है उसका कारण रही हो! 

तुम मेरे लिए सबसे अच्छा उपहार हो! 

हैप्पी बर्थडे डियर


विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी,

मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है,

जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं,

वह तेजी से पकड़कर मुझे,

बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर।


हर खुशी मिल जाए तुझे इस दुनिया की

हर पल बस इसके लिए दुआएं करते हैं

प्यार करते हैं तुमसे बहुत

तभी तो आज भी तुम पर ही मरते हैं..

Happy birthday my wife


हजारों ख्वाहिशें जिंदगी में तुम्हारी पूरी हो

खुशियों के रंग भी सतरंगी हो

दुआ है हमारी तुम खुश रहो हमेशा

इस जन्मदिन तुम्हारी हर ख्वाहिश मंजूरी हो.


तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं हो सकता और 

हमारे परिवार के लिए तुम्हारे द्वारा की गई 

सभी चीजों के लिए मैं हमेशा तुम्हारा आभारी रहूंगा। 

Birthday Wishes to My Wife.


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.


 वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,

मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,

परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,

लेकिन, तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं।

हैप्पी बर्थडे जान।

पत्नी के जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,

महकते रहो आप लाखों के बीच,

जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,

जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच

जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..

Happy Birthday to My Beautiful Wife


शादी के इन सभी वर्षों के बाद,

 मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं 

कि तुम ही हो जिसके साथ मैं बूढ़ा होना चाहता हूं। 

हमारा प्यार हमें तब तक साथ रखेगा 

जब तक मौत हमारे बीच नहीं आती।


मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,

अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें

तो कसूर आपका नहीं होगा,

क्योंकि

आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो.

Happy Birthday to my Wifey

Happy Birthday Wife Hindi

birthday message for wife in hindi
Birthday Wishes and Quotes for Wife in Hindi

ये दुआ करते है रब से

आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,

जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,

भले ही उनमें शामिल हम ना हों.

Happy Birthday


 लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं,

पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि,

तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं।


जैसा कि तुम अपनी ज़िन्दगी के अध्याय में एक और

 पेज पलटने जा रही हो, ये कभी मत भूलना कि 

मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाकर 

बहुत धन्य महसूस करता हूं। 

जन्मदिन मुबारक


झूला हो खुशियों का

सदा आपके मनमीत हो

सदा दूर रहे गम दामन से आपके

कदमों में खुशियों की सौगात हो.

Happy birthday my wife


अक्सर मैं सोचा करती थी कि कहीं

मेरी उम्र हमसफर की तलाश में न बीत जाए 

पर जब आप मेरी जिंदगी में आए,

मेरी जिंदगी ही बदल गई।

मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा, 

मेरी सांसो में महक आने लगी.

सपने मेरे सच होने लगा, 

आपने मेरा जीवन संवार दिया.

हैप्पी बर्थ डे जान


चांद में दाग है, सूरज में आग है,

मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर।


मेरे हर सुख दुख के आलम में साथ देने वाले

तेरी खुशियों के सितारे चमक जाए सारे

सब कुछ अधूरा सा लगता है तेरे बिन

मुबारक हो तुमको तुम्हारा यह जन्मदिन..


मैं तुम्हें अपने जीवन में 

किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं। 

तुम वो गुलाब हो जो 

मेरी ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाता है! 

Happy Birthday my wifey


सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,

बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,

वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,

फिर भी कहते है मुबारक हो

आपको यह जन्मदिन…


तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता,

तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता,

तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता,

मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं,

लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता।

जन्मदिन मुबारक हो।

Best Birthday Wishes for Wife in Hindi


वो जगह मेरे लिए जन्नत है, 

जहाँ तुम मेरे साथ हो। 

मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया। 

जन्मदिन मुबारक हो जान।


हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें,

जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी,

हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे,

Happy Birthday My Dear Life


चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,

दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,

Happy Birthday


मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता और 

ना ही कभी कोशिश करना चाहता हूँ। 

हमेशा ऐसे ही साथ रहना। 

जन्मदिन की शुभकामनाएं।


आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे,

गिफ्ट तुम्हें क्या लाकर दूं,

सोच रहा हूं आज फिर दिल ही दे दूं।

हैप्पी बर्थडे डियर।


तेरा दिल ही लाइफ का किस्सा है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..

मेरा प्यार सिर्फ मुँह के बोल नहीं

तेरे साथ सातों जन्म का रिश्ता है मेरा.

Happy birthday my wife


तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम

मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे 

तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान


हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,

हर पल खुशियों से भरी रहे,

आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,

हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.

Happy Birthday


तुम्हारे साथ बिताया हर दिन 

मेरी ज़िन्दगी का ख़ास दिन होता है। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


 यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी,

चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं,

तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से,

आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं।


आपको याद रहे ना रहे अपना जन्मदिन,

चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन,

मैं कभी ना भूलूंगा आपका ये खास दिन…

Happy Birthday

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi 2024

Heart Touching Birthday Wishes For Wife In Hindi
Romantic Birthday Wishes For Wife In Hindi From Husband 

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है

मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों

लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है

मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में

मेरे लिए तुम्हें भेजा

हैप्पी बर्थडे डियर


तुम्हारी ज़िन्दगी मेरे लिए एक उपहार की तरह है। 

भगवान करे तुम्हारा आने वाला साल भी खुशियों से भरा रहे।


 न हम अलग होंगे,

न अलग होगा प्यार हमारा,

उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं,

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।


यह दिन यह पल यह तारीख जब भी आए

शुभकामनाओं से आपकी महफिल सजाएं

सभी दे आपको ढेर सारी दुआएं

आपकी झोली खुशियों से भर जाए.


हमेशा खुश रहो तुम,

आये ना पास कोई ग़म,

जहाँ भी तुम रखो कदम,

जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,

तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..

दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी

हर दुआ पूरी हो,

जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में,

वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो.

.हैप्पी बर्थडे माय लव

लाइफ पार्टनर को बर्थडे विश कैसे करते हैं?

जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,

एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप

ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो.

हैप्पी बर्थडे


 लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं, 

पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि, 

तुम्हारा यह खास दिन 

हम महीने में हर बार मनाते हैं। 

Happy Birthday Wife


तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम, 

खुशकिस्मत हूं मुझे तुम्हारी

 जैसी चाहने वाली पत्नी मिली, 

यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो 

मेरी धर्म पत्नी जी …


प्यारी पत्नी जी, आप दादी कहलाने के लिए काफी बूढ़ी हो गई हैं 

लेकिन आपको अभी भी कोई पोता नहीं मिला है। 

चुटकुलों के अतिरिक्त, 

मेरे जीवन साथी को जन्मदिन की बधाई!


उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, 

जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा, 

उसने भी बहाये होंगे आंसू… 

जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, 

खुद को अकेला पाया होगा। 

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…

You May Also Like✨❤️👇

Birthday Quotes and Wishes for Wife in Hindi

Wife Birthday Shayari Wishes in Hindi  

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Heart Touching Birthday Wishes for Wife Hindi

birthday wishes for wife with love in hindi
 happy birthday wishes to wife in hindi

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो.. हर दिन युही खुश रहो, 

खुशियां और तरक्की तुम्हारे साथ हो, 

हर साल जन्मदिन मानते रहो ! 

Happy Birthday Wife


आपने मुझे दिखाया है कि सही शादी करने का क्या मतलब है। 

पृथ्वी पर सबसे अच्छी, सबसे समझदार और 

प्यार करने वाली पत्नी को जन्मदिन मुबारक हो


हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी मिले खुशियों का 

जहां सारा आप, दुआ में मांगों एक तारा और

 खुदा बरसा दे आसमां सारा… 

जन्मदिन मुबारक हो जान


जीवन के हर एक पल का जश्न मनाने का आपका उत्साह 

मुझे आपके लिए और भी अधिक आकर्षित करता है। 

आपके जन्मदिन को आश्चर्यजनक बनाने के लिए 

मैं जो कुछ भी करता हूं वह कम लगता है। 

जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी

 

 हमे इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार होता है, 

जिस दिन हमारी प्यारी सी बेगम का जन्मदिन होता है!  

Happy Birthday Wife


सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से हो ना वास्ता 

कभी तुम्हारा तन्हांईयों से, हर ख्वाब

 हर अरमान पूरा हो आपका, 

यही दुआ है दिल की गहराई से…

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान


मुझे तुम्हारा जन्मदिन बहुत प्यारा लगता हैं,

 लेकिन उदास हम तब हो जाते हैं 

जब कहते हो आज मार्केटिंग करूँगा और

 जन्म दिन का ढेर सारा गिफ्ट लुंगी

 हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल लाइफ 


जब मैं तुमसे नहीं मिला था तो अपने 

सपनों की शहजादी से मिलने को बेचैन रहता था, 

लेकिन जब आप आये मेरी जिन्दगी में,

 तो सपने सारे पूरे हो गए … 

Happy Birthday Jaan


तुम मेरे जीवन को जीने लायक बनाती हो। 

तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान लाती हो, 

और तुम्हारा स्पर्श मुझे दिखाता है 

कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो और 

मेरी परवाह करती हो। तुम मेरे लिए बेहतर हो।

 मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई।

Romantic Birthday Wishes For Wife In Hindi From Husband

birthday quotes for wife in hindi
wife birthday shayari

पूरी दुनिया में आपकी गर्म और सुकून देने वाली 

बाहें ही एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ मैं 

अपने जीवन के सभी दिन बिताना चाहता हूँ।

 जन्मदिन मुबारक हो, पत्नी।


सजती रहे प्यार की महफ़िल, हर पल सुहानी रहे,  

आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि,  

हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।  

Happy Birthday Wife


मैं एक ऐसी लड़की से शादी करके बहुत खुश और भाग्यशाली हूं, 

जिसके गुण मैंने केवल परियों की कहानियों में ही सुने हैं। 

आप ड्रीम गर्ल हैं जो मैं अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हूं। 

सबसे खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई!


मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है, 

तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं, 

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में, 

बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं…

Happy Birthday My Dear Wife


आप अपने तीसवें दशक के मध्य में हैं

 फिर भी आप अपना जन्मदिन दस साल के 

बच्चे की तरह मनाते हैं। मेरी इच्छा है 

कि आप अंत तक अपने चुलबुलेपन और 

चुलबुले रवैये को बनाए रखें। 

अब तक की सबसे पागल 

पत्नी को जन्मदिन की बधाई!


तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है, 

तू न हो तो ये अधूरी लगती है, 

एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं, 

सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है। 

हैप्पी बर्थडे जान।


सुकून मिला है जिंदगी में तुम्हारे आने के बाद,

बदल गई मेरी जिंदगी तुम्हें पाने के बाद,

मेरी दुनिया से अब निकलकर न जाना,

मैं हंसने लगा हूं जमाने के बाद।


जन्मदिन की खुशी है,

पर एक बात का गम है,

तुम मांगोगी महंगे गिफ्ट मुझसे,

पर इस बार मेरा बजट कम है।


प्रिय पत्नी, कृपया आप अपनी बढ़ती उम्र

और अपनी झुर्रियों को गिनना शुरू कर दें

तुम्हारा जन्मदिन इसके लिए सबसे खास दिन है !

Happy Birthday My Wife


आओ तुम्हारे जन्मदिन पर एक-दूसरे से ये वादा करते हैं,

एकदूजे से दूर होकर नहीं जिएंगे ये इरादा करते हैं,

तोड़ देंगे मिलकर हर बंदिश, हर रुकावटों को,

चलो हम एक होकर अपने दुश्मनों को आधा करते हैं।

Happy Birthday Quotes for Wife in Hindi

happy birthday wishes wife hindi
birthday wishes wife in hindi

 कसम से बहुत सुंदर हो तुम,

तुम में गजब की मिठास है,

इस बार जेब ढीली है मेरी,

तोड़ दो अगर तोहफे की आश है।


आज तुम्हारे सपनों के सच होने का दिन है

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि

तुम्हारा जीवन प्यार और खुशियों से भरा रहे !

Happy Birthday My Love


चांद ने तारों से सिफारिश की,

बादलों ने सूरज से सिफारिश की,

मैंने भी तुम्हारे लिए खुदा से सिफारिश की,

इसके बाद इन सबने तुम्हारे बर्थडे विश की बारिश की।


कम से कम तुम उतने बूढ़े तो नहीं हो

जितने आने वाले सालों में होने वाले हो !

मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई


गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,

हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,

हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,

पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है।


कुछ लोगों की खूबसूरत पत्नी होती है,

किसी के पास बुद्धिमान पत्नी होती है,

किसी के पास स्टाइलिश पत्नी होती है

और मेरे पास तुम हो……

Happy Birthday My Dear Wife


बेशक तुम से दूर हूं,

आने में मजबूर हूं,

जन्मदिन तुम्हें दिल से मुबारक,

मैं दिल से कहां तुमसे दूर हूं।


मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन मुबारक हो,

मुझे सबसे ज्यादा आइसक्रीम पसंद है लेकिन

मैं तुम्हें आइसक्रीम से भी ज्यादा पसंद करता हूँ


तुमने कई बार मांगा है मुझसे तोहफा,

पर मैं तुम्हें कोई बड़ा गिफ्ट नहीं दे पाया हूं,

इस बर्थडे मेरी जिद थी तुम्हें कुछ अच्छा देने की,

देखो जान मैं बाजार से 5 किलो आलू ले आया हूं।


कहावत है कि आपको बस प्यार की जरूरत है,

इसलिए मुझे लगता है कि मुझे

इस साल आपके लिए कोई उपहार नहीं खरीदना है!

मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई 


दो जिस्म एक जान हैं हम,

एक-दूसरे की पहचान हैं हम,

कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता,

मिट्टी के शरीर में चट्टान हैं हम।

हैप्पी बर्थडे मेरी जान।

Birthday Message for Wife in Hindi

wife birthday wishes in hindi english
  romantic birthday wishes for wife in hindi

अगर हम न रहे जान तो,

तुम्हारी अच्छाइयों की चर्चा कौन करेगा,

मत किया करो किसी चीज के लिए जिद,

हम रूठ गए, तो तुम पर खर्चा कौन करेगा।


मैंने जब उसे जन्मदिन का तोहफा दिया,

तो उसने प्यार मुझे बेशुमार किया,

पर जैसी ही उसकी नजर कीमत पर पड़ी,

उसने फौरन लानतों का बौछार किया। 


 वो पल जब मैं मिला तुमसे,

वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,

जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,

ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है।


आज तुम्हारा बर्थडे है,

मैं हर जगह इसकी चर्चा करूंगा,

इस बार फूल से काम चला लो,

अगली साल पार्टी पर खर्चा करूंगा।

You May Also Like✨❤️👇

Birthday Wishes for Wife in English

birthday wishes for wife in hindi
happy birthday wishes for wife in hindi

Happy birthday dearest wife, 

I have always loved the way you look at me,

 it gave me a sense of security 

that I will have you forever


I know that you do so much to take care of 

the kids and me. Sometimes I forget to thank you. 

On this birthday, I hope I can show you how much 

you mean to me and how grateful

 I am that you are my wife. Happy birthday


Happy birthday dearest wife, 

I have always loved the way you 

look at me, it gave me a sense of 

security that I will have you forever


Roses are red. Violets are blue. 

My wife is awesome and pretty

 great in bed too! Happy birthday, beautiful!


To my wife, here's to many more years of 

partying together, achieving together 

and making more memories. 

I love you, happy birthday


We celebrate your birthday every year! 

And, the only thing that changes with 

every passing year is my love for you – 

it keeps strengthening. Happy birthday, my love


Today is all about you, my lovely wife. 

So let us dine at your favorite restaurant,

 open your favorite bottle of wine, 

and watch your favorite movie. 

Today is all about indulging in 

what you love! Happy birthday


To the woman who has made 

my life beautiful as she is, a very 

happy birthday! You have added color to

 my life with your love and care.

 I owe you my life.


Today we are celebrating you,

 my love: the woman who makes 

everyday a celebration. Happy birthday


There is nothing I want more than to spend

 the next 100 birthdays by your side. 

If that is not possible, then we might 

have to pull a “Notebook” because 

I cannot live a day without you. 

Happy birthday, my dear better half.


Dear wife, you are very special and dear to my heart.

 You are as beautiful as the moon, as bright as 

the sun, as calm as the night sky. 

To my wonderful partner, 

happy birthday


As long as I have you by my side 

there isn’t anything in the world 

that can stop me from achieving my goals. 

To a supportive wife and a beautiful 

life partner like you, I take a bow. 

Happy birthday.


Dearest wife, I can't believe that 

you are a year older because 

you look so much younger


Happy Birthday, baby. 

I promise to make your day as special 

as you are to me, and I promise to

 make your year even more specia


My love for you will always be pure and soulful. 

I can never stop loving you.

 I am not getting words to wish 

you on your special day.

 Happy birthday sweetheart


All I really want to do in life is 

to treat you right and keep you mine.

 Not just today on your birthday,

 but on the other days of the year as well.

 Happy birthday


May you achieve all your dreams 

and grow big in whatever you do,

 happy birthday wife


This special day is a perfect opportunity

 for me to say thank you for all

that I gave up for me and

 I love you for everything that 

you are. Happy birthday, dear wife


Thank you for coming into my life,

 honey, you make it so joyful and

 meaningful. Have a magical birthday 

and a wonderful year! Happy birthday


Happy birthday to my dearest wife,

 you have always cared for me, 

loved me more than anything, 

I love you


Honey, no words in my dictionary

 can convey my feelings for you. 

You are my sunshine, my love, 

my hope, my life! Happy birthday, 

darling wife


No birthday wishes, birthday cards, 

or birthday gifts can express 

the amount of love and respect 

I have for you. I love you now 

and forever. Happy birthday

Romantic Wife Birthday Wishes in English

Days are rolling out so fast with you. 

And our love, trust and respect for each

 other is without a doubt firm and no forces in 

the world can alter it. Happy birthday to

 my gorgeous wife


Many years from now, we will look back and

 realize that this is the first birthday 

we are celebrating together, of many to come. 

I can’t wait to spend every one of them with you. 

Thanks for being by my side. Happy birthday


You’re the most beautiful and smart woman 

I have met. For me you are and always 

will be that special girl who 

I will not trade for anything! 

Happy birthday, sweetheart


To my beautiful wife, a very Happy Birthday to you. 

You are the light of my life and make every day special.

 I love you more with each passing day and 

I am excited about all the upcoming holds.

 You are my beautiful butterfly


Happy birthday to the 

most awe-inspiring, friendly, beautiful, 

and outrageously funny soulmate

 you have been to my life


From the very first time that

 I set my eyes on you, 

I knew deep within my heart that 

you were the right life partner for me.

 And how right I was! You constantly let 

my heart overflow with indescribable joy

 and happiness. Happy birthday, 

my dear wifey.


The best part of my day is waking

up beside you each morning.

You are my everything and I just

want you to know how much I

appreciate and value you, for

everything that you do for us.


The flames of passion will never 

be extinguished between us.

 Let our love flare brightly 

and bring you a wonderful birthday.


We are the best team, a partnership

like no other with the strongest alliance.

You are always there for me,

and I'm always there for you.


Through the years, you have given me 

the gift of your heart. On your birthday, 

please know you have my heart and all 

that I can possibly give. Happy birthday


Everything I have ever wished for in life is you, 

my dear wife. You are my priceless treasure, 

and I will cherish you for all the days of my life. 

I wish you the happiest of birthdays, my love.


Today is a very significant day indeed,

 as we get to celebrate how wonderful

 you are and give thanks for everything you do


In you I have found: the perfect partner, 

the best friend, and the sweetest love

 that I ever imagined. I’m so happy 

that life has brought me to you. 

Happy birthday sweetheart


I consider myself to be the 

most fortunate man ever to live on 

this earth because I get to hold 

the most beautiful woman on earth in

 my arms and plant kisses on her lips. 

I love you so dearly, my beloved wife. 

Happy birthday.


You’re the person in

whom I can confide

and I’m so lucky to

have you by my side.


If I had to choose a life partner again, 

you would definitely be my number one 

all over again. You are the light of 

my life and I love you so much. 

On this special day I wish to tell 

you happy birthday baby girl.


Happy birthday to

the woman that brings

sunshine to my life,

my dear caring

and loving wife 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.